जबलपुर। मध्य प्रदेश के प्रवास दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट कार्यक्रम के तहत युवाओं से संवाद किया. उन्होंने युवाओं को उनकी ताकत और क्षमताओं का अहसास कराया. साथ ही आजादी के आंदोलनों से लेकर आजादी के बाद के आंदोलनों में युवाओं की भूमिका को सिलसिलेवार बताया. जबलपुर के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के मैदान में आयोजित युवा कनेक्ट कार्यक्रम में नड्डा जिस मंच पर थे, उसके सामने हजारों युवाओं का हुजूम मौजूद था.
युवाओं के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा युवा कल के भारत के सपने को पूरा करने वाला उपकरण:भाजपा केराष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, "देश का युवा कल के भारत के सपने को पूरा करने वाला उपकरण है और इसके लिये युवाओं को अपने कंधे मजबूत करने होंगे और आने वाली समस्याओं को समझते हुए पूरी ताकत के साथ उनसे लड़ना होगा".
समाज को बदलने वाली ताकत का नाम युवा है: राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने युवाओं से कहा- " किसी भी देश और समाज को आगे बढ़ाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है और युवा बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 32 साल की उम्र में आदि गुरु शंकराचार्य ने पूरी दुनिया को आध्यात्म का संदेश दिया. स्वामी विवेकानंद ने युवा अवस्था में दुनिया को हिन्दू संस्कृति और भारतीयता की नई परिभाषा दी. आजादी की लड़ाई जो महात्मा गांधी ने 1915 में शुरू की थी, उसे 1925 में गति तभी मिली, जब नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव और राजगुरु जैसे युवाओं का साथ मिला. 1977 में जेपी आंदोलन का हिस्सा बनकर लाखों युवाओं ने देश में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद से मुक्त सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसीलिए परिवर्तन का नाम युवा है, नई उमंग का नाम युवा है, नई सोच का नाम युवा है, समाज को बदलने वाली ताकत का नाम युवा है."
युवा रोजगार मांगने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बने:राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का युवाओं के प्रति दृष्टिकोण इस बात से पता चलता है कि भारत में 2014 में स्टार्टअप की संख्या 65 से 70 थी. बाद में 135 हुई और आज स्टार्टअप की संख्या पूरे देश मे 70 हजार है, जिसमें से 100 स्टार्टअप को यूनिकान दर्जा प्राप्त है, जिनकी केपिटल 100 करोड़ से अधिक है. हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चाहते हैं कि हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बने और इस दिशा में देश में स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया के माध्यम से अवसर दिए जा रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य बदला है. मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, उद्यम क्रांति योजना, युवा स्वाभिमान योजना, मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के माध्यम से युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने का कार्य किया जा रहा है.
युवा सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं: नड्डा ने कहा- "युवा मोर्चा का कार्यकर्ता कल पार्टी, देश और प्रदेश का नेतृत्वकर्ता बनेगा. इसके लिए हर कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को गांव-गांव और घर-घर पहुंचायें और प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि नारे को साकार करने में अपना योगदान दे ".
युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में जगत प्रकाश नड्डा
JP Nadda Statement On Familism: परिवारवाद पर नड्डा का बयान, भाजपा के दिग्गज नेताओं को सताई बेटों के भविष्य की चिंता
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह, गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, संगठन महामंत्री हितानंद, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार सहित अनेक नेता मौजूद रहे. (JP Nadda in Youth connect Program)(JP Nadda in Jabalpur)(JP Nadda MP Visit)