मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मैकेनिक का पैशन: 1999 मॉडल के स्कूटर को किया मॉडिफाइड, LED लाईट और स्क्रीन लगा कर बना डाला हाई-फाई - jabalpur unique Scooter Desi Jugad

जबलपुर के एक मैकेनिक ने देसी जुगाड़ से 'सुपर स्कूटर' बना दी, जिसकी चर्चाएं अब हर तरफ हो रही हैं. इस मॉडिफाइड स्कूटर को देख लोगों में स्कूटर मॉडिफाइड कराने की डिमांड बढ़ी है. आइए आप भी देखिए क्या है इस स्कूटर में खास. (Two wheeler mechanic of MP made super scooter) (jabalpur unique Scooter)

jabalpur unique scooter Two wheeler mechanic of MP made super scooter
देसी जुगाड़ से जबलपुर मैकेनिक ने बनाया सुपर स्कूटर

By

Published : Apr 28, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 10:19 PM IST

जबलपुर।जबलपुर के एक मैकेनिक ने ऐसा स्कूटर तैयार किया है, जिसे लोग अब 'सुपर स्कूटर' कहने पर मजबूर हैं. दरसअल 65 वर्षीय सुपर स्कूटर के मालिक अकरम का कहना है कि उनकी पत्नी उनके पसंदीदा स्कूटर को खटारा कहती थी, जिसके बाद उन्होंने इसका हुलिया बदलने का फैसला लिया. अब अकरम के 1999 के बजाज के मॉडल के इस स्कूटर की हर तरफ तारीफ हो रही है. (Two wheeler mechanic of MP made super scooter) (jabalpur unique Scooter)

देसी जुगाड़ से जबलपुर मैकेनिक ने बनाया सुपर स्कूटर

बीवी के तानों से थे परेशान: टू-व्हीलर मैकेनिक का काम करने वाले अकरम कहते हैं कि उनके पास 23 साल पुराना स्कूटर था, जिसे उनकी पत्नी पसंद नहीं करती थी, अकरम की पत्नी हमेशा उनके स्कूटर को खटारा कहते हुए उन्हें ताना मारती थी. इस बात का स्कूटर मालिक पर ऐसा असर हुआ कि उन्होंने अपने स्कूटर को मॉडिफाई करके ऐसा बना दिया जिसकी अब हर ओर चर्चा हो रही है.

देसी जुगाड़! प्लास्टिक के ड्रम में बना दिया कूलर, पहले नहीं देखा होगा ऐसा नायाब तरीका

स्कूटर के दिवाने हुए लोग:65 वर्षीय अकरम ने बताते हैं कि 1999 के समय में बजाज के स्कूटर का काफी क्रेज था क्योंकि यह माइलेज भी अच्छा देता था, इसलिए लोग इसके दीवाने थे. उन्हें शादी के दहेज में यही स्कूटर मिला था, उनकी पत्नी और वो इस स्कूटर से ही शैर किया करते थे, लेकिन बदलते समय के साथ उनकी बीवी को ये स्कूटर खटारा लगने लगा और वो इस पर बैठने से मना करने लगी. तब उन्होंने सोचा क्यों न ऐसा स्कूटर को ऐसा डिजाइन किया जाए, जिसे सब उसे पसंद करने लगे. वह कहते हैं कि अब आज सच में लोग इसके दिवाने हो गए हैं.

क्या है स्कूटर में खास:अकरम ने इस स्कूटर में 6 महीने की मेहनत से तैयार किया है, जिसे नया लुक देने के लिए इसमें उन्होंने 70 हजार रुपए से ज्यादा का खर्चा किया है. इस स्कूटर में उन्होंने Full LED Screen लगाई है, साथ ही आज कल की कार के जैसे पीछे वेब कैमरा भी लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने चमचमाती लाइट लगाकर स्कूटर को गोल्डन लुक दिया है. स्कूटर में अकरम 70 और 80 के दशक के गाने बजाते हैं, वह कहते हैं कि पहले जब मेरी बीवी समेत कोई इसे पसंद नहीं करता था, अब आज लोग इसकी सवारी करने की मांग कर रहे हैं.

इनसे सीखें: बॉबी फिल्म देखकर मिली प्रेरणा, कबाड़ के जुगाड़ से बना दी लाजवाब बाइक

लोगों में बढ़ी स्कूटर मॉडिफाइड कराने की डिमांड:जबलपुर के सतपुड़ा हॉस्पिटल के पास गैराज चलाने वाले अकरम के पास अब दूसरे लोग भी अपना स्कूटर मॉडिफाइड कराने आ रहे हैं, लोग उनसे स्कूटर देखने और कुछ दूर तक ट्रायल लेने की मांग कर रहे हैं. अकरम कहते हैं कि अब जब वो सड़क पर निकलते हैं, तो लोगों की नजरें मेरे स्कूटर से नहीं हटतीं.

Last Updated : Apr 28, 2022, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details