मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Crime News रेप के मामले में फरार TI संदीप अयाची पर जबलपुर SP ने घोषित किया 5 हजार इनाम - फरार टीआई संदीप अयाची पर इनाम

महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी थाना प्रभारी संदीप आयाची के खिलाफ जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है. पीड़ित महिला आरक्षक ने आरोपी संदीप अयाची के खिलाफ महिला थाने में शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म एवं अभद्रता करने और धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. इसके बाद से थाना प्रभारी संदीप अयाची फरार है. TI rape lady constable, Absconding TI Sandeep Ayachi, Jabalpur SP announced reward, Rape pretext marriage

TI rape lady constable
फरार टीआई संदीप अयाची पर इनाम

By

Published : Aug 25, 2022, 12:19 PM IST

जबलपुर। पांच साल पहले टीआई संदीप अयाची गोरखपुर थाने में पदस्थ थे. इसी दौरान पुलिस लाइन में पदस्थ 25 वर्षीय महिला आरक्षक की भी गोरखपुर थाने में तैनाती की गई थी. एक थाने में रहते हुए महिला आरक्षक की टीआई से अच्छी जान पहचान हो गई. टीआई जब भी किसी कार्रवाई के लिए निकलते थे तो महिला आरक्षक उनके साथ मौजूद रहती थी. इसी कारण दोनों में नजदीकियां हो गईं. लेकिन कुछ दिनों बाद टीआई का तबादला पनागर थाने में कर दिया गया.

शादी की बात से मुकरा टीआई :इसके बाद महिला आरक्षक की ड्यूटी पनागर मे लगी. इसी दौरान थाना प्रभारी संदीप अयाची उसे बहला फुसलाकर सोनिया पैलेस होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. इसके बाद टीआई लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा. महिला आरक्षक जब शादी करने के लिए कहती तो टीआई उसकी बात को टाल देते थे. 2022 में शादी करने के लिए राजी नहीं होने पर महिला आरक्षक ने बीते माह जनवरी में जबलपुर के कोतवाली थाने पहुँचकर काफी हंगामा मचाया था.

फरार टीआई संदीप अयाची पर इनाम

Air hostess Rape Ujjain मुंबई की एयर होस्टेस से शादी का झांसा देकर रेप, युवती पहुंची प्रेमी के घर उज्जैन तो की मारपीट

महिला आरक्षक की मांग में भरा सिंदूर :महिला आरक्षक के हंगामे के बाद टीआई संदीप अयाची ने झांसा देकर उसकी माँग में सिंदूर भर दिया था. तब कहीं जाकर महिला आरक्षक शांत हुई थी, लेकिन इस घटना के बाद टीआई ने महिला आरक्षक से पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया. महिला आरक्षक के विरोध जताने के बाद अयाची उसे प्रयागराज ले गए, जहाँ फिर से उसकी माँग में सिंदूर भरकर विवाह कर लिया, लेकिन पत्नी के रूप में उसे साथ में नहीं रखा. अयाची के इस बर्ताव से परेशान होकर वह पुलिस अधिकारियों के पास पहुँची थी. तब यह बात वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आई और तत्कालीन कटनी एसपी ने उन्हें बरही थाने से हटाकर कटनी लाइन में भेज दिया था. TI rape lady constable, Absconding TI Sandeep Ayachi, Jabalpur SP announced reward, Rape pretext marriage

ABOUT THE AUTHOR

...view details