जबलपुर। पांच साल पहले टीआई संदीप अयाची गोरखपुर थाने में पदस्थ थे. इसी दौरान पुलिस लाइन में पदस्थ 25 वर्षीय महिला आरक्षक की भी गोरखपुर थाने में तैनाती की गई थी. एक थाने में रहते हुए महिला आरक्षक की टीआई से अच्छी जान पहचान हो गई. टीआई जब भी किसी कार्रवाई के लिए निकलते थे तो महिला आरक्षक उनके साथ मौजूद रहती थी. इसी कारण दोनों में नजदीकियां हो गईं. लेकिन कुछ दिनों बाद टीआई का तबादला पनागर थाने में कर दिया गया.
शादी की बात से मुकरा टीआई :इसके बाद महिला आरक्षक की ड्यूटी पनागर मे लगी. इसी दौरान थाना प्रभारी संदीप अयाची उसे बहला फुसलाकर सोनिया पैलेस होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. इसके बाद टीआई लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा. महिला आरक्षक जब शादी करने के लिए कहती तो टीआई उसकी बात को टाल देते थे. 2022 में शादी करने के लिए राजी नहीं होने पर महिला आरक्षक ने बीते माह जनवरी में जबलपुर के कोतवाली थाने पहुँचकर काफी हंगामा मचाया था.