जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर के सिहोरा थाना (Sihora Police Station) से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दर्शनी गांव में एक नशेड़ी पुत्र ने अपने पिता को पहले तो पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद भी उसका जी नहीं भरा तो पिता को कपड़ों में जिंदा लपेटकर ऊपर से केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. जघन्य वारदात के बाद इलाके में सनसनी फेल गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गिरीश धुव्रे सहित सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
मां को घर से बाहर निकालकर पिता को पीटा:सिहोरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम दर्शनी निवासी 60 वर्षीय रामजी गोटिया मंगलवार रात अपने घर पर था. रात में करीब 10 बजे रामजी का छोटा बेटा 28 वर्षीय आदेश गोटिया शराब के नशे में घर पहुंचा. वह माता पिता के साथ बेवजह गाली-गलौज करने लगा. पिता ने गाली देने से मना करते हुए उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. आदेश ने अपनी मां को घर से बाहर निकालकर अंदर से दरवाजा बंद कर अपने पिता को बुरी तरह पीटा जिससे वह बेहोश हो गए. उसने घर के कपड़े इकट्ठे किए और पिता रामजी को उस में लपेटकर केरोसिन डालकर आग लगा दी. पिता की हत्या करने के बाद आरोपी घर से बाहर निकल गया.