मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Son kills father: कलयुगी पुत्र की हैवानियत, पिता को पहले पीटा फिर कपड़े में लपेटा और केरोसिन डालकर जला दिया जिंदा - जबलपुर सीहोरा में पिता को जिंदा जलाया

एक बाप अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करता है. कड़ी मेहनत करके कठिन परिस्थितियों में भी बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा किया. जो भूलकर भी अपने बच्चों का अहित नहीं चाहता है. उसी बाप के साथ एक बेटे ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. जबलपुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. नशे में धुत एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता के साथ बेहरमी से पिटाई की. इससे भी जी नहीं भरा तो केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. (Son Kills Father in Sihora Jabalpur)

Son burns father alive by pouring kerosene
बेटे ने केरोसिन डालकर पिता को जिंदा जलाया

By

Published : Jul 21, 2022, 6:58 AM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर के सिहोरा थाना (Sihora Police Station) से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दर्शनी गांव में एक नशेड़ी पुत्र ने अपने पिता को पहले तो पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद भी उसका जी नहीं भरा तो पिता को कपड़ों में जिंदा लपेटकर ऊपर से केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. जघन्य वारदात के बाद इलाके में सनसनी फेल गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गिरीश धुव्रे सहित सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

बेटे ने केरोसिन डालकर पिता को जिंदा जलाया

मां को घर से बाहर निकालकर पिता को पीटा:सिहोरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम दर्शनी निवासी 60 वर्षीय रामजी गोटिया मंगलवार रात अपने घर पर था. रात में करीब 10 बजे रामजी का छोटा बेटा 28 वर्षीय आदेश गोटिया शराब के नशे में घर पहुंचा. वह माता पिता के साथ बेवजह गाली-गलौज करने लगा. पिता ने गाली देने से मना करते हुए उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. आदेश ने अपनी मां को घर से बाहर निकालकर अंदर से दरवाजा बंद कर अपने पिता को बुरी तरह पीटा जिससे वह बेहोश हो गए. उसने घर के कपड़े इकट्ठे किए और पिता रामजी को उस में लपेटकर केरोसिन डालकर आग लगा दी. पिता की हत्या करने के बाद आरोपी घर से बाहर निकल गया.

घटना स्थल पर जांच करती पुलिस की टीम

Indore Crime News: घायल अवस्था में मिला सिपाही, शराब पार्टी के बाद पुलिस पर हुआ हमला, जांच में जुटी पुलिस

आए दिन झगड़ा करता था आदेश: वारदात के कुछ देर बाद रामजी की पत्नी घर पहुंची तो उसने देखा कि दरवाजा खुला हुआ है. कमरे के अंदर की हालत देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. अंदर पति की अधजली लाश पड़ी हुई थी. महिला की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को वारदात की सूचना दी. गांव वालों ने पुलिस को बताया कि ''रामजी का छोटा बेटा आदेश नशे की हालत में अपने परिजनों से हमेशा झगड़ता रहता था. फिर कुछ देर बाद स्वत: शांत हो जाता था''. बताया जाता है आग में रामजी का शव 75 प्रतिशत से अधिक जल गया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के बड़े बेटे अखिल ने उनका अंतिम संस्कार किया. वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

(Son Kills Father in Sihora Jabalpur) (Son Burns father alive by pouring kerosene in jabalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details