जबलपुर।पहले मां, फिर बहन और अब भाई की मौत होने से दो बहनें सदमे में आ गई, परिवार में एक के बाद एक तीन मौत से पड़ोस में रहने वाले लोग भी दीवान परिवार के साये से डरने लगे है, यही वजह है कि भाई की मौत पर कोई भी बहनों की मदद करने आगे नहीं आया. ऐसे में दोनो बहनें सुबह के अंधेरे में कार से अपने भाई के शव को लेकर ग्वारीघाट शमशान घाट पहुंची और शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की. (jabalpur ashamed)
जबलपुर में बहनों ने किया भाई का अंतिम संस्कार इनके साये से दूर रहो:मृतक जबलपुर के विजयनगर का रहने वाला था और एलआईसी में काम करता था. कुछ दिन से वह बीमार था, जिसके बाद सोमवार की रात अचानक तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद असीम की बहन एकता और नम्रता अपने भाई के शव को कार में रखकर ग्वारीघाट लेकर पहुंची. एकता ने बताया कि "कुछ दिनों के अंतराल में उनके घर तीन लोगों की मौत हो गई है, इसके चलते पड़ोस में तरह-तरह की बात की जा रही हैं, पड़ोसी कहते हैं कि इनके साये से दूर रहो."
पड़ोसियों से मदद मांगने में लगता है डर:असीम की मौत के बाद घर पर सिर्फ दो बहनें रह गई थी, पड़ोसियों से मदद मांगने में डर लग रहा था क्योंकि पड़ोसी उन्हें ताने देते थे. इसलिए दोनों बहनें सुबह अंधेरे में भाई असीम दीवान का शव लेकर ग्वारीघाट पहुंचीं, इधर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. ग्वारीघाट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां दोनों बहनों ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई.
Yamunotri Bus Accident: पन्ना में एक साथ जली 24 चिताएं, हर तरफ पसरा मातम
गरीब नवाज कमेटी ने करवाया अंतिम संस्कार:दो बहनों का सिर्फ एक भाई ही बचा था जिसकी कमाई से घर चलता था पर उसके दुनिया से जाने के बाद अब दोनों ही बहनें पूरी तरह से टूट गईं है. उनके पास इतने रुपये भी नहीं थे कि वे अपने भाई का अंतिम संस्कार कर सकें, लिहाजा ऐसे में एक बार फिर गरीब नवाज कमेटी के सदस्य आगे आए और उन्होंने असीम दीवान का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाया. (jabalpur ashamed)