जबलपुर । उड़न दस्ता ने चेकिंग के दौरान शहपुरा बाईपास पर ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई की है. उड़नदस्ता टीम का कहना है कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कई गाड़ियां प्रदेश में रजिस्टर्ड नहीं हैं, लेकिन माल-लोडिंग कर परिवहन कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद विभाग ने 20 टैंकरों पर कार्रवाई की गई और हर एक से 10 हजार का चालान वसूला. 2 दिन में 2 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए है.
जबलपुर में RTO उड़नदस्ता की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दिन में वसूला लाखों का जुर्माना - 20 tankers caught in Jabalpur
जबलपुर में उड़न दस्ता ने चेकिंग के दौरान शहपुरा बाईपास पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. उड़नदस्ता टीम का कहना है कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि, कई गाड़ियां प्रदेश में रजिस्टर्ड नहीं हैं, लेकिन माल का परिवहन कर रहे हैं. कार्रवाई में 10-10 हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है. दो दिन की कार्रवाई में ही परिवहन विभाग ने 2 लाख रुपये का राजस्व वसूला है.
जबलपुर आरटीओ चेकिंग
आरटीओ की पॉइंट 2 चेकिंग जारी :परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, लाखों रुपये का टैक्स चुकाए बिना सड़कों में दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ आरटीओ ने पॉइंट 2 अभियान शुरू किया है. इसके लिए आरटीओ की टीम अचानक ही किसी भी बाइपास पर चेकिंग लगाकर जांच शुरू कर देती है. इस कार्रवाई में कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि अन्य राज्यों के वाहन टैक्स जमा किए बिना चल रहे हैं. जिनका चालान काटकर 20 टैंकरों को जब्त किया गया है.उड़न दस्ता की अचानक चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कप मच गया है.