जबलपुर।जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के पुराने और जर्जर आवासों को ध्वस्त कर नए आवासों का निर्माण किया जाएगा. यह कार्य पुनरोद्धार योजना के तहत होगा. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने एमपी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को पीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं. (650 new houses constructed in medical college) (jabalpur collector gave instructions to make ppr)
Jabalpur Revitalization मेडिकल कॉलेज में 650 नए आवासों का होगा निर्माण, कलेक्टर ने दिए पीपीआर बनाने के निर्देश - जबलपुर पुराने तोड़कर 650 आवास नए बनेंगे
मध्यप्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में जिला कलेक्टर भी अब एक्टिव मोड में आ गए हैं. इसी कड़ी में जबलपुर के जिला कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जर्जर हो चुके 514 आवासो को तोड़कर उनकी जगह 650 नए आवासों का निर्माण कराने का निर्देश एमपी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को दिया है. सरकार की पुनरोद्धार योजना के तहत स्पोट्र्स क्लब, खेल मैदान और जिम के उपकरणों का भी नवीनीकरण किया जाएगा. (jabalpur revitalization medical college) (jabalpur collector gave instructions to make ppr)
650 नए आवासों का निर्माण होगाः कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल तथा मेडिकल कॉलेज के अधिकारी शामिल हुए. जिसमें उक्त निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पुराने एवं जर्जर हो चुके 514 आवासों को तोड़कर उसके स्थान पर 650 नये आवासों का निर्माण किया जाएगा. इनमें 12 डी-टाइप, 40 ई-टाइप,72 एल-टाइप, 52 जी- टाइप, 352 एच-टाइप तथा 192 आई-टाइप आवास बनाए जाएंगे. (jabalpur collector gave instructions to make ppr)
इस योजना में सामाजिक भवन और खेल क्लब भी शामिलः इसके अलावा उक्त योजना के अंतर्गत सामुदायिक भवन, स्पोट्र्स क्लब एवं जिम के उपकरण भी शामिल होंगे. खेल मैदान, बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी किया जाएगा. ये निर्माण मेडिकल कॉलेज की तकरीबन 20 एकड़ भूमि पर होंगे. कलेक्टर ने बैठक में मेडिकल की डीन द्वारा गेस्ट हाउस, सिंगल रेसीडेंस एवं श्री टाइप क्वार्टर बनाने के दिए गए सुझावों को भी प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट (पीपीआर) में शामिल कर इन्हें अंतिम रूप देने के निर्देश हाउसिंग बोर्ड को दिए है. (jabalpur collector gave instructions to make ppr)