जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक थाना प्रभारी के खिलाफ महिला कॉन्स्टेबल ने रेप का केस दर्ज कराया है. (jabalpur Rape Case) यह थाना प्रभारी अभी कटनी में पोस्टेड है. मामले में पीड़िता का कहना है कि टीआई पिछले 4 सालों से शादी का झांसा देकर दुष्कृत्य कर रहा था. महिला आरक्षक के अनुसार शादी का वादा पूरा नहीं किया तो उसके टीआई के खिलाफ रेप केस दर्ज करा दिया. हालाकि केस दर्ज होने के बाद से थाना प्रभारी नौकरी से गैर हाजिर है.
बांसुरी ने मोह लिया था मन: सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी संदीप अयाची मुरली बजाने के शौकीन हैं. पुलिस थाने में महिला कॉन्स्टेबल नई आई थी. इस दौरान उसकी नजदीकियां थाना प्रभारी से बढ़ गईं. बाद में शादी का झांसा देकर उसके शारीरिक शोषण किया गया. जब थाना प्रभारी शादी से मुकर गए तो लेडी कॉन्स्टेबल ने महिला थाने में थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. पुलिस ने बताया कि संदीप अचायी साल 2018 में जबलपुर के गोरखपुर थाने में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ थे. पुलिस लाइन में पदस्थ महिला आरक्षक को ड्यूटी के लिए जुलाई 2018 को गोरखपुर थाने भेजा गया था. यहां उसकी जान पहचान थाना प्रभारी अयाची से हो गई थी. इसके बाद अचायी का तबादला पनागर थाने कर दिया गया था.