जबलपुर।केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को नर्मदा महोत्सव में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे. इस दौरान जिले के कुंडम विकासखंड के ग्राम कुंवरहट में रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित समारोह में भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने समारोह में गोंड शासक वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मेघवाल ने इस मौके पर रानी के समाधि स्थल पर बने स्मारक को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा यहां संग्रहालय बनाने की घोषणा की. उन्होंने केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ भी की. (arjun ram meghwal visit jabalpur)
रानी दुर्गावती के शौर्य का स्मरण: केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह में कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में रानी दुर्गावती के शौर्य का स्मरण करते हुए कहा कि मुगल शासकों से उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष किया. मेघवाल ने कहा कि समाधि स्थल पर बने स्मारक को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए जितनी भी राशि की आवश्यकता होगी, केन्द्र शासन के संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी.