मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur: नर्रई में बनेगा रानी दुर्गावती की वीरगाथा का संग्रहालय, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने की घोषणा - गोंडवाना शासक रानी दुर्गावती

नर्मदा महोत्सव में शामिल होने के लिए केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शहर में गोंडवाना साम्राज्य की महारानी रानी दुर्गावती के नर्रई नाला स्थित समाधि स्थल को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा यहां रानी की वीरगाथा पर आधारित संग्रहालय बनाने की घोषणा की. इस दौरान मेघवाल ने केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए भी सीएम शिवराज की तारीफ की. (minister arjun ram meghwal) (rani durgavati museum announced)(museum announced by minister arjun ram) (arjun ram meghwal visit jabalpur) (jabalpur rani durgavati )

arjun ram meghwal visit jabalpur
मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

By

Published : Oct 9, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 6:55 PM IST

जबलपुर।केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को नर्मदा महोत्सव में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे. इस दौरान जिले के कुंडम विकासखंड के ग्राम कुंवरहट में रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित समारोह में भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने समारोह में गोंड शासक वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मेघवाल ने इस मौके पर रानी के समाधि स्थल पर बने स्मारक को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा यहां संग्रहालय बनाने की घोषणा की. उन्होंने केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ भी की. (arjun ram meghwal visit jabalpur)

नर्मदा महोत्सव में शामिल होने जबलपुर मंत्री पहुंचे अर्जुनराम मेघवाल

रानी दुर्गावती के शौर्य का स्मरण: केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह में कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में रानी दुर्गावती के शौर्य का स्मरण करते हुए कहा कि मुगल शासकों से उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष किया. मेघवाल ने कहा कि समाधि स्थल पर बने स्मारक को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए जितनी भी राशि की आवश्यकता होगी, केन्द्र शासन के संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी.

Positive Bharat Podcast: जानिए, किस वीरांगना ने मुगलों की हसरतों पर फेरा था पानी

केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल ने सांसद राकेश सिंह से समाधि स्थल पर संग्रहालय बनाने एवं इसे भव्य स्वरूप देने के लिए कार्य योजना तैयार कराकर केंद्र शासन को भिजवाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि संग्रहालय में रानी की वीरगाथा के साथ-साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. केंद्रीय राज्यमंत्री मेघवाल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से प्रदेश भर में शुरू हुए डेढ़ माह के मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को प्रत्येक पात्र हितग्राही तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहनीय पहल बताया. (minister arjun ram meghwal) (rani durgavati museum announced)(museum announced by minister arjun ram) (jabalpur rani durgavati )

Last Updated : Oct 9, 2022, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details