जबलपुर।शहर से सटे मदन महल स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. निर्माण कार्य को देखते हुए रेलवे ने निर्णय लिया है कि इस स्टेशन पर ठहरने वाली 8 गाड़ियों को 28 फरवरी तक नहीं रोका जाएगा. ट्रेनों के नहीं रुकने से मदन महल स्टेशन से सवार होने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ जाएंगी. इससे पहले भी जबलपुर मंडल ने गाड़ियों के ठहराव मदन महल स्टेशन पर स्थागित कर दिया था.
जबलपुर स्टेशन से बैठ सकेंगे यात्री
मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मदन महल में प्लेटफार्म क्रमांक एक तथा लूप लाइन में निर्माण कार्य चल रहा है. जिसे देखते हुए 8 गाड़ियां आगामी 28 फरवरी की अवधि के बीच नहीं रुकेंगी. इस स्थिति में यात्री जबलपुर स्टेशन से बैठ सकेंगे. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अग्रिम आरक्षण धारी यात्रियों को मदन महल के स्थान पर इस अवधि में जबलपुर रेलवे स्टेशन से अपनी बर्थ सीट पर बैठने की सुविधा भी प्रदान की है, उन्होंने बताया कि पटना से कुर्ला जाने वाली ट्रेन नंबर 13201 जनता एक्सप्रेस तथा भोपाल जाने वाली 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस का ठहराव 27 फरवरी तक मदन महल पर नहीं होगा.