जबलपुर।शहर के कई इलाकों के सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पाया गया है. शनिवार को 21 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट में 6 सुअरों के सैम्पल अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पॉजिटिव घोषित किए गए हैं. जिसको लेकर कलेक्टर ने तत्काल ही इन क्षेत्रों को ईपीसेंटर घोषित कर दिया है. इनके एक किलोमीटर के क्षेत्र को प्रभावित तथा 9 किमी क्षेत्र को सर्विलेंस जोन घोषित कर दिया है.अफ्रीकन स्वाइन फ्लू प्रभावित क्षेत्रों के सुअर आश्रयों में लोगों और सुअरों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. (African swine flu in Jabalpur)
सुअरों की मौत से हड़कम्प: पिछले दिनों शहर के कई क्षेत्रों में सुअरों की मौत हुई जिसे लेकर शहर में हड़कम्प भी मचा गया. इसी दौरान स्वाइन फ्लू के कई मरीज भी शहर में मिले. इसके बाद पशु पालन एवं डेयरी विभाग ने शहर के शीतलामाई वार्ड, रांझी के चंद्रशेखर वार्ड, पनागर और बरेला में मरे हुए सुअरों के सैम्पल लेकर राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल की लैब में 21 सैम्पल भेजे थे. इनमें से शनिवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में 6 सुअरों के सैम्पल अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पॉजिटिव घोषित किए गए हैं. (Jabalpur pigs infected African swine flu)