मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur: NGT ने राज्य सरकार को लगाई फटकार, यह थी वजह

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह द्वारा चंबल नदी में अवैध रेत खनन को लेकर NGT में लगी याचिका पर आज सुनवाई हुई. इस पर एनजीटी ने राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई और सरकार से जवाब मांगा.

MP government reprimanded for mining of Jabalpur NGT
जबलपुर एनजीटी की खनन पर एमपी सरकार को फटकार

By

Published : Feb 10, 2022, 7:34 PM IST

जबलपुर। चंबल नदी में रेत के अवैध खनन को लेकर एनजीटी में लगी याचिका पर आज सुनवाई की गई. पूर्व मंत्री और कांग्रेसी विधायक गोविंद सिंह की तरफ से लगाई गई याचिका पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सुनवाई करते हुए न केवल राज्य सरकार को फटकार लगाई, बल्कि इस मामले में कड़े कदम उठाने के निर्देश भी दिए. एनजीटी में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि मामले में जल्द ही रिपोर्ट सौंपी गई है, जिस पर एनजीटी ने कहा कि उन्हें रिपोर्ट नहीं बल्कि एक्शन टेकन रिपोर्ट चाहिए. मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को तय की गई है.

खनन से चंबल के अस्तित्व पर खतरा

याचिका के जरिए गोविंद सिंह ने चंबल नदी में रेत के अवैध खनन से हो रहे नुकसान को लेकर सवाल उठाए थे. याचिका में इस बात पर भी ध्यान दिलाया गया कि, रेत के अवैध खनन के चलते न केवल नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है बल्कि, चंबल नदी में क्रोकोडाइल और उसके अंडो को भी नष्ट किया जा रहा है. याचिका के माध्यम से एनजीटी को बताया गया कि कैसे चंबल नदी में उत्तर प्रदेश से आकर माफिया रेत का अवैध खनन कर रहे हैं और सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है.

वेदांता ग्रुप के हिंदुस्तान जिंक ने किया पर्यावरण नियमों का उल्लंघन, देने होंगे 25 करोड़ रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details