मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आसमान से गिरी आफत! आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन मौत, दो गंभीर रूप से घायल, एक ही परिवार के थे सभी सदस्य - ईटीवी भारत

जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

आसमान से गिरी आफत
आसमान से गिरी आफत

By

Published : Aug 29, 2021, 10:25 PM IST

जबलपुर।जबलपुर में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. जहां एक ही परिवार के पांच लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग खेत में काम करने गए हुए थे. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई.

खेत में काम करने के दौरान गिरी बिजली

घटना जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव की बताई जा रही है. जमुनिया गांव की नर्मदा बाई उम्र 38 साल, पुत्र मदन ठाकुर उम्र 16 साल और संगीता उम्र 48 साल अपने खेत पर काम कर रहे थे. साथ में घर के दो अन्य सदस्य भी थे. इस दौरान अचानक से आकाशीय बिजली गिरी, जिसमे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दो घर के सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं.

MP के कई जिलों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां बरसेंगे बदरा ?

घटना की जानकारी के बाद घायलों की मदद के लिए विधायक अजय विश्नोई के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. कार्यकर्ताओं की मदद से ही घायलों को इलाज के लिए मेडिल अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं मामले में थाना प्रभारी को कोई जानकारी नहीं है, वह इसपर कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details