मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे वकील, जानें क्या है वजह - जबलपुर में अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे वकील

जबलपुर में जिला न्यायालय के गेट नंबर-1 पर वकीलों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किेए जाने का मामला गर्माता जा रहा है. राज्य अधिवक्ता परिषद ने वकीलों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए 7 अक्टूबर को न्यायालयीन कार्य से पृथक रहकर प्रतिवाद दिवस मनाने का आह्वान किया.

अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे वकील
अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे वकील

By

Published : Oct 6, 2021, 10:29 PM IST

जबलपुर।जिला न्यायालय के गेट नंबर-1 पर वकीलों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किेए जाने का मामला गर्माता जा रहा है. प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने से नाराज वकील पिछले दिनों धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कुछ वकीलों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद से सभी वकीलों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने वकीलों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए 7 अक्टूबर को न्यायालयीन कार्य से पृथक रहकर प्रतिवाद दिवस मनाने का आह्वान किया.

क्या है पूरा मामला ?

जिला न्यायालय परिसर के गेट नंबर-1 से वकीलों के वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था, जिससे उनमें में खासी नाराजगी थी. मामले पर आपत्ति जताते हुए मंगलवार को गेट नंबर-1 के समक्ष वकीलों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारी वकीलों को गिरफ्तार कर उन्हें अस्थायी जेल में डाल दिया. जिसके बाद वकील समुदाय में आक्रोश भड़क गया. वकीलों की गिरफ्तारी के बाद से काफी निंदा की जा रही है.

अंधविश्वास या परंपरा! पितृमोक्ष अमावस्या की रात को जमकर नाचते हैं लोग, लगता है मेला

साथी वकीलों के समर्थन में राज्य अधिवक्ता परिषद भी उतर आया है. गिरफ्तारी के विरोध में 7 अक्टूबर को प्रदेशभर में प्रतिवाद दिवस मनाने का ऐलान किया गया. इस दौरान पूरी तरह से न्यायालयीन कार्य बंद रहा. लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details