मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उपेक्षा का शिकार हो रहे कलाकार! रिएलिटी शो सारेगामापा विनर ईशिता विश्वकर्मा के आरोप, बोलीं- सरकार नें मुझे भुलाया - ईटीवी भारत

रिएलिटी शो (Reality Show) सारेगामापा विनर ईशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाया था, लेकिन आज शिवराज सरकार सबकुछ भूल गई है.

उपेक्षा का शिकार हो रहे कलाकार
उपेक्षा का शिकार हो रहे कलाकार

By

Published : Sep 22, 2021, 7:30 PM IST

जबलपुर(Jabalpur)।साल 2019 में रिएलिटी शो (Reality Show) सारेगामापा विनर रहीं ईशिता विश्वकर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाया था, लेकिन आज शिवराज सरकार ईशिता को भूल गई है, उनके साथ उपेक्षा हो रही है. कोरोना काल में दो साल बिताने के बाद अब ईशिता विश्वकर्मा (Ishita Vihwakarma) ऑनलाइन इवेंट (Online Event) कर रहीं हैं. सारेगामापा विनर ईशिता विश्वकर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सरकार पर भूल जाने के आरोप लगाए हैं.

रिएलिटी शो सारेगामापा विनर ईशिता विश्वकर्मा

कलाकारों को प्रमोट कर रहे अन्य राज्य

मध्यप्रदेश की इकलौती सारेगामापा विनर ईशिता विश्वकर्मा ने कहा कि अन्य राज्य जहां कलाकारों को प्रमोट कर रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश सरकार लगातार कलाकारों की उपेक्षा कर रही है. सारेगामापा विनर ने कहा कि मणिपुर की मंदाकिनी जो कि सारेगामापा में आठवें पायदान पर थी, उसे भी वहां की सरकार ने खूब प्रमोट किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड सरकार पवनदीप को टूरिज्म सहित अलग-अलग विभागों में आगे ला रही है.

ग्वालियर पहुंचा ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड़ शो, शहर में हुआ जोरदार स्वागत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह भी रहे मौजूद

मेरा साथ जो हुआ वो आगे किसी के साथ न हो : ईशिता

मध्यप्रदेश सरकार की उपेक्षा झेल रही ईशिता विश्वकर्मा ने कहा कि सारेगामापा विनर होने के बाद भी आज सरकार उन्हें भूल गई है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो हुआ सो हुआ पर आने वाले समय में किसी युवा प्रतिभा के साथ ऐसा न करें, क्योकि सरकार के इस रवैया से कलाकारों का मनोबल गिरता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details