मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शराब दुकान संचालकों की मनमानी, ना रेट लिस्ट लगाई ना ही बिल दे रहे, सरकारी आदेश को दरकिनार कर ग्राहकों से लूटमार - ईटीवी भारत

जबलपुर (Jabalpur) में शराब दुकान संचालकों (Liquor Shop Operator) की मनमानी देखी जा रही है. शासन का सख्त आदेश है कि शराब देने के बाद उसका बिल (Bill) दिया जाए, सभी दुकानों में रेट लिस्ट (Rate List) भी टंगी होनी चाहिए. लेकिन सारे नियमों को दरकिनार कर धड़ल्ले से महंगी शराब बेची जा रही है.

शराब दुकान संचालकों की मनमानी,
शराब दुकान संचालकों की मनमानी,

By

Published : Sep 5, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 5:51 PM IST

जबलपुर(Jabalpur)।सरकार के आदेश के बाद भी जबलपुर में शराब दुकान संचालकों (Liquor Shop Operator) की मनमानी कम नहीं हो रही है. शासन का सख्त आदेश (Order) है कि शराब देने के बाद उसका बिल (Bill) दिया जाए, सभी दुकानों में रेट लिस्ट (Rate List) भी टंगी होनी चाहिए. लेकिन सारे नियम कायदों को दरकिनार कर शराब दुकान संचालक धड़ल्ले से महंगी शराब (Costly Liquor) बेचकर ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं.

ऐसी ही स्थिति जबलपुर के कटंगी स्थित बस स्टैंड के पास अंग्रेजी शराब दुकान (English Wine Shop) में देखने को मिली. यहां देशी और विदेशी शराब दुकानों में ग्राहकों को मांगने पर भी बिल नहीं दिया जाता, न ही दुकान के सामने रेट लिस्ट चस्पा की गई है. जिससे दुकानदार मनमाने रेट पर शराब बिक्री कर रहे हैं. शराब लेने आए एक युवक ने बताया कि एक बियर की बॉटल 220 रुपए में आती है, लेकिन इस दुकान में 250 रुपए की बियर दी जाती है. कलेक्टर का सख्त आदेश भी है कि हर किसी को शराब का बिल दिया जाए, जबकि इस दुकान में बिल मांगने के बाद भी बिल नहीं दिया जाता है.

टीचर्स-डे पर शिक्षक पर FIR: सिविल ड्रेस में स्कूल पहुंचीं छात्राएं तो भड़के प्रिंसिपल, बोले- कल से बिना कपड़ों के आना

इसपर कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का कहना है कि बीजेपी राज में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं है. ओने-पौने दामों पर शराब बेचकर आम लोगों की जेब काटी जा रही है, बिल नहीं दिया जाता. जबकि शासन का आदेश है कि शराब लेने वालों को बिल दिया जाए. मामले में दुकान संचालक का कहना है कि यदि कोई बिल मांगता है तो उसे बिल दिया जाता है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details