जबलपुर(Jabalpur)।मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब तेज वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, क्योंकि एमपी पुलिस (MP Police) के पास एक ऐसी डिवाइस (Device) आ गई है, जो ना सिर्फ आपके वाहन की रफ्तार चेक करेगी बल्कि ऑन-द-स्पॉट आपको चालान (Chalan) भी देगी. गृह विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में इंटरसेप्टर वाहन (interceptor vehicle) दिया है. जो कि 800 मीटर की दूरी से वाहनों की स्पीड माप सकती है. जबलपुर एसपी ने सोमवार को इस इंटरसेप्टर वाहन का जायजा भी लिया है.
तेज वाहन चला और चालान कटा
अकसर देखा गया है कि हाईवे में तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. लिहाजा कहा जा सकता है कि अब पुलिस के पास इंटरसेप्टर वाहन आ जाने से तेज रफ्तार वाहन चालकों के खिलाफ आसानी से कार्रवाई की जा सकेगी. इंटरसेप्टर वाहन की खासियत यह है कि तेज रफ्तार होने के बाद भी यह महज 300 मीटर की दूरी से वाहन का नंबर ट्रेस कर लेगा. इंटरसेप्टर व्हीकल में स्पीड रडार के अलावा और भी कई यंत्र लगे हुए हैं, जो कि ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के समय मदद करेंगे.