जबलपुर।उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से विधायक रहे सचिन बिरला ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसके बाद से सियासी गहमागहमी मची हुई है. इस बीच पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने सचिन बिरला पर निशाना साधा. घनघोरिया ने कहा कि जब भी गद्दारों की लिस्ट बनेगी, उस लिस्ट में सचिन बिरला का नाम सबसे आगे होगा. बीजेपी को भी निशाने पर लेते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि कितनी भी खरीद फरोख्त कर ले भाजपा वह कुछ नहीं कर सकती, जनता इसका जवाब देगी.
सचिन बिरला गद्दार : लखन घनघोरिया
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि सचिन बिरला कांग्रेस से जीत कर डेढ़ साल तक आराम से रहे, कांग्रेस की सरकार गए भी डेढ़ साल हो गए, ऐसे में अब सचिन को ये सब बातें याद आ रही हैं, बिकने वालो का कोई ईमान-धर्म नहीं होता है, जब भी गद्दारों की लिस्ट बनेगी उनका नाम सबसे आगे होगा.