जबलपुर।बीजेपी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर और उनके बेटे विवेक राम सोनकर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार पूर्व मंत्री के बेटे पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री की आवाज एडिट कर सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल कर धार्मिक हिंसा भड़काने का आरोप लगा है. जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसपी ऑफिस का घेराव किया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर विवेक राम सोनकर की अगले 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
डेंगू वाली सरकार को बताया हिन्दु वाली सरकार
कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने जनअधिकार यात्रा निकाली थी. जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी शामिल हुए थे. इसी यात्रा पर लखन घनघोरिया ने डेंगू वाली सरकार के नारे लगाए थे. इसी आवाज को पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे विवेक राम सोनकर पर एडिट करने का आरोप युवा कांग्रेस ने लगाया है. उनका कहना है कि डेंगू वाली सरकार को एडिट कर हिन्दु वाली सरकार कर दिया गया.
एसपी को सौंपा असली और नकली ऑडियो