मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री के बेटे पर ऑडियो एडिट कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का चुनावी एजेंडा - पूर्व मंत्री के बेटे पर धार्मिक हिंसा भड़काने का आरोप

जबलपुर में पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे विवेक राम सोनकर पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री की आवाज एडिट कर सोशल मीडिया में धार्मिक हिंसा भड़काने का आरोप लगा है.

पूर्व मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप
पूर्व मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोपपूर्व मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप

By

Published : Oct 6, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 5:30 PM IST

जबलपुर।बीजेपी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर और उनके बेटे विवेक राम सोनकर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार पूर्व मंत्री के बेटे पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री की आवाज एडिट कर सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल कर धार्मिक हिंसा भड़काने का आरोप लगा है. जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसपी ऑफिस का घेराव किया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर विवेक राम सोनकर की अगले 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

डेंगू वाली सरकार को बताया हिन्दु वाली सरकार

कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने जनअधिकार यात्रा निकाली थी. जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी शामिल हुए थे. इसी यात्रा पर लखन घनघोरिया ने डेंगू वाली सरकार के नारे लगाए थे. इसी आवाज को पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे विवेक राम सोनकर पर एडिट करने का आरोप युवा कांग्रेस ने लगाया है. उनका कहना है कि डेंगू वाली सरकार को एडिट कर हिन्दु वाली सरकार कर दिया गया.

एसपी को सौंपा असली और नकली ऑडियो

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसपी ऑफिस का घेराव किया, और असली और नकली वीडियो एसपी को सौंपा. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितिन राज ने कहा कि बीजेपी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे विवेक राम सोनकर ने जो कृत्य किया है, वो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है. युवा कांग्रेस का आरोप है कि विवेक राम सोनकर हमेशा त्यौहार के समय इस तरह के वीडियो या भाषण देकर समाज में हिंसा फैलाने का काम करते हैं जो कि सही नहीं है.

कांग्रेस के निशाने पर पूर्व मंत्री के बेटे

100 मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 23 जख्मी, 10 की हालत गंभीर, तेज रफ्तार के कारण तिराहे पर हुई बेकाबू

पुलिस करेगी पोस्ट की जांच

युवा कांग्रेस की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. लिहाजा वीडियो के अलावा पोस्ट की जांच भी शुरू कर दी गई है. डीएसपी तुषार सिंह के मुताबिक, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे विवेक राम सोनकर के खिलाफ शिकायत मिली है, अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Oct 6, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details