जबलपुर। मध्यप्रदेश EOW की गिरफ़्त में आए जबलपुर के ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रेम चंद्र सिंह उर्फ़ पीसी सिंह को पर करोड़ों रुपए की आर्थिक अनियमितताओं के आरोप हैं. EOW के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने विदेश से लौटने पर सिंह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सहित विभिन्न एजेंसियों की मदद ली. उन्होंने कहा, ''सिंह के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए उसे नागपुर हवाईअड्डे से हिरासत में लिया गया।'' ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 2004-05 और 2011-12 के बीच सोसायटी के विभिन्न संस्थानों द्वारा छात्रों की फीस के रूप में एकत्र किए गए 2.70 करोड़ रुपये कथित तौर पर धार्मिक संस्थानों में स्थानांतरित कर दिए गए, जिसका दुरुपयोग किया गया और बिशप द्वारा निजी जरूरतों के लिए खर्च किया गया.
जबलपुर कोर्ट में हुई पेशी: जर्मनी से जैसे ही बिशप पीसी सिंह भारत पहुंचे तब से ही जांच एजेंसियां उसे लगातार ट्रैक कर रही थीं. दिल्ली और बेंगलुरु होते हुए पीसी सिंह की नागपुर में जैसे ही आमद हुई तभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF की मदद से जबलपुर EOW की टीम ने बिशप को दबोच लिया. नागपुर से हिरासत में लेने के बाद बिशप को जांच टीम जबलपुर लेकर पहुंची जहां लगातार पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि EOW की पूछताछ में कई ऐसे राज भी सामने आएंगे जो अब तक सबकी नजरों से छुपे हुए थे. अब तक की पूछताछ में बिशप ने क्या-क्या राज उगला है इसके बारे में फिलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. जबलपुर के ईओडब्ल्यू के एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के मुताबिक बिशप पीसी सिंह से कई बिंदुओं पर पूछताछ चल रही है.
बिशप के घर विदेशी करेंसी का जखीरा: EOW द्वारा बिशप द्वारा कथित रूप से धन की हेराफेरी करने और उसके घर से बेहिसाब नगदी बरामद करने के बाद गहराई से जांच कर रही है. पीसी सिंह द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायसिस के बिशप हैं. सिंह पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कई संस्थाओं का प्रमुख बनने और पैसों का गबन करने की शिकायत मिली थी. उन पर एक शैक्षणिक सोसायटी चलाने के दौरान वित्तीय कदाचार का आरोप लगाया गया था, जिसके वे अध्यक्ष हैं. तलाशी के दौरान 1.65 करोड़ रुपये नगदी के साथ ही 18,342 अमेरिकी डॉलर, 118 यूके पाउंड के अलावा 48 बैंक खातों और 17 संपत्तियों के दस्तावेज सहित अन्य संपत्तियां बरामद हुई थीं.
हो रही है त्रिस्तरीय जांच :सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले में त्रिस्तरीय जांच किए जाने के निर्देश दिए थे. मामले की जांच धर्मांतरण के एंगल से भी की जा रही है. इसके अलावा ट्रस्ट को लीज पर दी गई जमीनों के व्यवसायिक उपयोग, लीज नवीनीकरण में स्टांप ड्यूटी में टैक्स चोरी और धांधली किए जाने की भी जांच की जा रही है. सीएम शिवराज ने छापे के बाद EOW सहित सहित गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सीएम हाउस तलब किया है. बिशप के खिलाफ धर्मांतरण, शासकीय जमीन का निजी उपयोग, छात्रों की फीस के दुरुपयोग संबंधी विभिन्न शिकायतों को लेकर जाच की जा रही है. (Bishop PC singh Arrest)