जबलपुर (Jabalpur News)।शहर धीरे-धीरे जंगली जानवरों का डेरा बनता जा रहा है. पहले तेंदुआ, फिर अजगर और अब मगरमच्छ की दहशत से रहवासी परेशान हैं. रांझी के साईं धाम कॉलोनी में बने तालाब नुमा गड्ढे में मगरमच्छ के आ जाने से स्थानीय दहशत में है. आलम यह है कि शाम होते ही मगरमच्छ के डर से लोग अपने-अपने घरों में चले जाते हैं. मामले में स्थानीयों ने बताया कि उनकी तरफ से नगर-निगम सहित वन विभाग अमले को सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई भी मदद नहीं की गई है.
दो मगरमच्छ की दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पास धीरे-धीरे नाली का पानी जमा हो गया है. जिसके चलते गड्ढा ने तालाब नुमा आकर ले लिया है. बीते कुछ दिनों से यहां पर दो मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. जिसके कारण लोगों में डर बना हुआ है. बच्चे अब घर के बाहर खेलने से तक डर रहे हैं. वहीं शाम होते ही कॉलोनी में सन्नाटा पसर जाता है. लोगों का कहना है कि सूचना के बाद एक बार नगर निगम का अमला आया था, पानी के आसपास सर्चिंग की गई, लेकिन कर्मचारी यह कहकर चले गए कि यहां पर कोई मगरमच्छ नहीं है Crocodile entered the residential area.