मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पति पीता था शराब, मांगता था पैसे... तो परेशान होकर पत्नी ने करवा दी हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - conspiracy of truck driver murder

जबलपुर (Jabalpur News) में ट्रक चालक की हत्या (conspiracy of truck driver murder) को 6 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया. जिनमें ले 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है (police arrested six accused). साजिश के तहत आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

जबलपुर
जबलपुर

By

Published : Nov 17, 2021, 5:43 PM IST

जबलपुर(Jabalpur News)।जबलपुर पुलिस ने रविवार को ट्रक चालक ओमप्रकाश यादव हत्याकांड का खुलासा कर दिया (conspiracy of truck driver murder). मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है (police arrested six accused). ओमप्रकाश की हत्या इसलिए की गई थी क्योंकि वह न सिर्फ अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, बल्कि घर खर्च के लिए पैसे भी नहीं देता था. कुंडम थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी, सास, साढ़ू भाई, जेठानी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

साजिश के तहत की गई हत्या
ओमप्रकाश यादव को साजिश के तहत साढ़ू भाई राजेंद्र, बंटी और सत्यम घटनास्थल पर शराब पीने के बहाने ले गए थे. जहां आरोपियों ने मिलकर नशे में ओमप्रकाश के सिर, चेहरे और कनपटी पर वार किया और उसे मार डाला. इसके बाद लाश को रोड पर डालकर सभी फरार हो गए, जिससे यह हत्या नहीं एक एक्सीडेंट लगे. आरोपियों ने हत्या के बाद ओमप्रकाश के मोबाइल की सिम निकालकर भी फेंक दी थी, जबकि मोबाइल को उठा ले गए थे. पुलिस ने मौके से स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से एक मोबाइल का कवर, एक सिमकार्ड बरामद किया है.

14 नवंबर की सुबह काराघाट और खैरी मड़ई कला गांव के बीच रोड पर ओमप्रकाश यादव का शव मिला था. सिर पर भारी वस्तु से तो कनपटी और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे. ओमप्रकाश के भाई ने बताया कि भाई वह उमरिया निवासी है, विवाह के बाद से ओमप्रकाश यादव मरकामन टोला मड़ई कला गांव में रहने वाला था.

Suicide Risk in Love! सांसों की डोर तोड़ देता है अपनों का धोखा, महिलाएं ज्यादा होती हैं शिकार

मामले में ये आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सत्यम पटेल उम्र 20 वर्ष संजयनगर आधारताल निवासी, राजेन्द्र कुमार यादव उम्र 42 वर्ष ग्राम खिरवा निवासी, ओमबाई यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम खिरवा निवासी, सरोज बाई उम्र 32 वर्ष ग्राम मढईकला मरकामन टोला निवासी, रतनी बाई यादव उम्र 65 वर्ष ग्राम मढईकला मरकामन टोला निवासी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी बंटी उर्फ रामकिशोर पटेल अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details