जबलपुर।सोमवार को जबलपुर में कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. कांग्रेस की इस रैली में एक ऐसा शख्स था, जिसपर हर किसी की नजर पड़ी. दरअसल एक युवक को महंगाई डायन बनाया गया था, जिसने अपने ऊपर बीजेपी का स्कार्फ डाल रखा था, और बीजेपी को मुंह चिड़ा रहा था.
मैं बीजेपी की महंगाई हूं, किसी को नहीं छोड़ूंगी
कांग्रेस की जन अधिकार रैली में बीजेपी सरकार में बढ़ती महंगाई को लेकर भी विरोध दर्ज किया गया. इस दौरान एक शख्स काले लिबास और वेशभूषा में नजर आया, जो महंगाई डायन बना हुआ था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए युवक ने कहा कि महंगाई बीजेपी का ही रूप है, मैं किसी को नहीं छोडूंगी, पहले लोग कोरोना से मरे थे अब महंगाई से मरेंगे, अभी शमशान घाट की यात्रा बाकी है.
ऐसी रही महंगाई डायन की वेशभूषा