जबलपुर(Jabalpur)।शहर में अगले एक महीने तक कूलर (Cooler) चलाने पर प्रतिबंध (Restrictions) रहेगा. अगर आप अपने घर, दुकान या कहीं भी कूलर चलाते मिलेंगे तो प्रशासन आप पर जुर्माना (Fine) लगा देगा. दरअसल जिले में डेंगू मरीजों (Dengue Patients) की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए नगर निगम कमिश्नर संदीप जी.आर (Municipal Corporation Commissioner) की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं. नगर निगम कमिश्नर के मुताबिक, इस फैसले से निश्चित रूप से बीमारी को काफी हद तक कम किया जा सकेगा.
चलेगा कूलर तो देना होगा जुर्माना
डेंगू को रोकने के लिए जबलपुर नगर निगम कमिश्नर संदीप जी.आर ने यह निर्देश निकाले हैं. जिसके मुताबिक एक माह तक घरों-कार्यालयों में कूलर नहीं चलेंगे. ऐसे में अगर कोई निर्देश की अवहेलना करता मिलेगा तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. कमिश्नर ने कहा कि निश्चित रूप से डेंगू की बीमारी बढ़ रही है, ऐसे में हमे स्वयं ही अब सफाई के लिए आगे आना होगा, इसी कारण से ये फैसला लिया गया है.