जबलपुर।सटोरियों के साथ सट्टे में लिप्त रहना क्राइम ब्रांच में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को महंगा पड़ गया. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार को क्राइम ब्रांच में पदस्थ 3 एएसआई सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित हुए पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि यह लोग शातिर सटोरिया सूरज पटेल के साथ संलिप्त था. जिसका एसपी के पास ऑडियो भी पहुंचा था. इतना ही नहीं सटोरिया सूरज पटेल के मोबाइल में इन पुलिसकर्मियों के नंबर भी एसपी को मिले थे. लिहाजा एसपी ने इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
यह पुलिसकर्मी हुए निलंबित
8 अक्टूबर को मदन महल थाना पुलिस ने सटोरिया सूरज पटेल के घर पर दबिश देते हुए उसके साथ उसकी पत्नी फातिमा को भी गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने सूरज पटेल का मोबाइल जब्त किया और जब उसकी कॉल रिकॉर्डिंग खंगाली गई तो पता चला कि क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिसकर्मी सूरज पटेल के साथ मिले हुए हैं. लिहाजा एसपी ने एएसआई राजेश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पाठक, आनंद तिवारी और अजय यादव को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया.
20 पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच से भेजा गया यातायात थाने