मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur New life Hospital Fire: 10 हजार का इनामी सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय गिरफ्तार, तीन संचालकों की सरगर्मी से तलाश जारी - मैनेजर विपिन पांडेय गिरफ्तार

जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अग्निकांड मामले में फरार सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. अस्पताल के तीन डायरेक्टर की तलाश की जा रही है. (Jabalpur Hospital Fire) (Jabalpur New Life Specialty Hospital Fire case)

Senior Manager Vipin Pandey Arrested
सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2022, 7:18 AM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (New Life peciality Hospital) में हुए भीषण अग्निकांड मामले में पुलिस ने अस्पताल के डायरेक्टर सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय (Senior Manager Vipin Pandey) को गिरफ्तार कर लिया है. मैनेजर अग्निकांड के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस अब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

अग्निकांड में 8 लोगों की हुई थी मौत

अस्पताल डायरेक्टर सहित 7 पर केस:हादसे के बाद से 1 अगस्त को न्यू लाईफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अग्निकांड हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई थी. वहीं 5 अन्य लोग घायल हुए थे. इस मामले में अस्पताल डायरेक्टर, प्रोपाराईटर डॉ. निशिंत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटैल, डॉ. संजय पटेल एवं डॉ. संतोष सोनी, सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय एवं सहायक मैनेजर राम सोनी के विरूद्ध विजय नगर थाने में धारा 304, 308, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने एक संचालक और असिटेंट मैनेजर राम सोनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

सीनियर मैनेजर को घर से दबोचा: शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विपिन पांडेय त्रिमूर्तिनगर स्थित अपने घर आया हुआ है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल विपिन पांडेय के घर पर दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं. बता दें कि इस मामले में अब तक चार अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है.

न्यू लाइफ हॉस्पिटल अग्निकांड से लिया सबक, 12 हॉस्पिटल का लाइसेंस कैंसिल, इलाज की अनुमति नहीं

अनफिट बिल्डिंग में संचालित था अस्पताल: आरटीआई से जानकारी मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई को लेकर विभाग के जिम्मेदारों से मांग की गई थी. लेकिन जब किसी के कान में जूं नहीं रेंगी, तो हाईकोर्ट जबलपुर में जनहित याचिका लगाई गई थी जो अभी विचाराधीन है. याचिकाकर्ता के वकील विशाल बघेल के मुताबिक न्यू लाइफ हॉस्पिटल में आग की घटना सामने आने के बाद प्रशासनिक अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. आरटीआई के तहत प्राप्त दस्तावेज बताते हैं कि, अनफिट बिल्डिंग में अस्पताल संचालित हो रहा था. इसमें एंट्री और एग्जिट गेट एक ही था. इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने तमाम मापदंडों को दरकिनार करते हुए अस्पताल को बकायदा अनुमति दे दी गई थी, जबकि नियमों के तहत कहीं से भी भवन अस्पताल संचालित करने लायक नहीं था. (Hospital Operated in Unfit building)

(Jabalpur Hospital Fire) (Jabalpur New Life Specialty Hospital Fire case) (Senior Manager Vipin Pandey Arrested)

ABOUT THE AUTHOR

...view details