जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (New Life peciality Hospital) में हुए भीषण अग्निकांड मामले में पुलिस ने अस्पताल के डायरेक्टर सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय (Senior Manager Vipin Pandey) को गिरफ्तार कर लिया है. मैनेजर अग्निकांड के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस अब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
अस्पताल डायरेक्टर सहित 7 पर केस:हादसे के बाद से 1 अगस्त को न्यू लाईफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अग्निकांड हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई थी. वहीं 5 अन्य लोग घायल हुए थे. इस मामले में अस्पताल डायरेक्टर, प्रोपाराईटर डॉ. निशिंत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटैल, डॉ. संजय पटेल एवं डॉ. संतोष सोनी, सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय एवं सहायक मैनेजर राम सोनी के विरूद्ध विजय नगर थाने में धारा 304, 308, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने एक संचालक और असिटेंट मैनेजर राम सोनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
सीनियर मैनेजर को घर से दबोचा: शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विपिन पांडेय त्रिमूर्तिनगर स्थित अपने घर आया हुआ है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल विपिन पांडेय के घर पर दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं. बता दें कि इस मामले में अब तक चार अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है.