जबलपुर।रांझी सिविल हॉस्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली. हॉस्पिटल में लगातार मिल रही लापरवाही की शिकायतों के बाद लेकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक सहित अन्य मेडिकल स्टाफ आराम फरमाता नजर आया. इसके अलावा अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं ने कलेक्टर को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. कलेक्टर ने ड्यूटी रजिस्टर देखते हुए डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अस्प्ताल स्टाफ को किया जाएगा प्रशिक्षित: सिविल अस्पताल में लंबे समय से स्टाफ की कमी है. यही वजह है कि करीब 20 हजार की आबादी वाले इस इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. इसका जीता जागता उदाहरण बीते दिनों मिला जब एक गंभीर व्यक्ति इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर ना होने के चलते उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ को रांझी सिविल अस्पताल में शिफ्ट किए जाने और पैरा मेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षण देने की बात कलेक्टर ने कही है. (Negligence of Jabalpur doctors)