जबलपुर।जबलपुर नगर निगम में भाजपा के पास पर्याप्त बहुमत होने के बावजूद भी पार्टी को क्रॉस वोटिंग की चिंता सता रही है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने पार्षदों को नजरबंद कर दिया है.
नगर निगम अध्यक्ष चुनाव में भाजपा को क्रास वोटिंग का डर, सभी पार्षद एक होटल में शिफ्ट भाजपा के 44 और एक अन्य निर्दलीय पार्षद होटल में शिफ्ट:10 अगस्त को नगर निगम के अध्यक्ष और अपील समिति का निर्वाचन होना है ऐसी स्थिति में क्रॉस वोटिंग की आशंका के चलते पार्टी ने अपने पार्षदों को अज्ञात स्थान पर भेज दिया है. पार्टी नेताओं के निर्देश पर भाजपा के 44 और एक अन्य निर्दलीय पार्षद को बसों के जरिए अज्ञात स्थान पर भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक क्रॉस वोटिंग के अंदेशे को देखते हुए पार्षदों को शहर से लगे हुए एक होटल में ठहराया गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने पार्षदों की बाड़बंदी करते हुए उन्हें होटल में ठहराया Jabalpur Mayor Oath Ceremony: महापौर जगत बहादुर अन्नू समेत 26 पार्षदों ने ली शपथ, कमलनाथ भी रहे मौजूद
दरअसल, जबलपुर नगर निगम के चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को मायूसी हाथ लगी थी जहां से कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर शानदार जीत दर्ज तो की, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के 44 पार्षदों ने जीत हासिल कर बहुमत हासिल किया. ऐसे में नगर निगम के अध्यक्ष के पद पर दोनों ही पार्टियां अपना दावा कर रही हैं. (Jabalpur Municipal Corporation President Election )(BJP fears cross voting)(MP Local bodies Election)