जबलपुर।पार्षदों की बाड़ाबंदी के बाद बुधवार को आखिरकार जबलपुर नगर निगम के अध्यक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया. पार्षद रिंकू विज ने कांग्रेस के अयोध्या तिवारी को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है. चुनाव के दौरान यहां भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता निगम सदन में मौजूद रहे. विरोध और विवाद की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल और आला अधिकारी भी मुस्तैद थे. (jabalpur BJP captures post of Nigam president) (jabalpur Rinku Vij elected president)
सभी दलों के साथ मिलकर करेंगे काम: अध्यक्ष पद के चुनाव में रिंकू विज को 45 वोट मिले वहीं कांग्रेस के अयोध्या तिवारी को 32 वोट मिले. एमआईएम के दोनों पार्षद चुनाव में शामिल नहीं हुए. भाजपा की जीत पर सांसद राकेश सिंह ने पार्टी के संयुक्त प्रयासों की जीत बताई है. उन्होंने कहा कि, जबलपुर शहर विकास की कड़ी में हमेशा आगे रहा है. इधर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकू विज ने सभी दलों के साथ मिलकर काम करने की बात कही है. (jabalpur municipal corporation election)