जबलपुर।स्वच्छता सर्वेक्षण में लाख प्रयास के बावजूद जबलपुर नंबर वन आने में हमेशा असफल रहा है लेकिन अब बाजी मारने के लिए जबलपुर नगर निगम ने कुछ नवाचार किया है. कबाड़ के सामान का कैसे जुगाड़ में उपयोग किया जाए यह कोशिश की. नगर निगम द्वारा कबाड़ के लोहे से सुंदर कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. सबसे अहम बात यह है कि कबाड़ से बनी इन कलाकृतियों को शहर के चौराहे में लगाया जाएगा.
कलाकृति बनाने छत्तीसगढ़ से आई टीम: नगर निगम ने कबाड़ के लोहे से आदिवासी पुरुष और महिला की विशालकाय प्रतिमा बनाई है, इसमें उस लोहे का इस्तेमाल किया गया है जिसे अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई के दौरान शहर से जब्त किया है. छत्तीसगढ़ से तीन युवकों की टीम को बुलाया गया है. जिन्होंने 12 दिन के अंदर महिला की कलाकृति तैयार कर ली है. मिस्त्री नरेंद्र देवांगन बताते है कि उन्हें दो कलाकृति बनाने का नगर निगम ने ऑर्डर दिया है. इस तरह एक महीने में इन सभी प्रतिमाओं को तैयार कर लिया जाएगा.
सिंधिया का जबरा फैन: एक साल की मेहनत और 80 हजार रुपये खर्च कर बनाया जयविलास पैलेस