जबलपुर।इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के दौर से गुजर रहा है और कोरोना वायरस के लिए अभी तक कोई प्रभावी दवाई नहीं बनी है. जिससे कोरोना वायरस को रोका जा सके, लेकिन यदि कोरोना वायरस किसी वातावरण में है, इसको रोकने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट नाम का एक सैनिटाइजर इस्तेमाल किया जाता है. सोडियम हाइपोक्लोराइट का इस्तेमाल हर उस सरफेस को संगठित करने के लिए किया जाता है, जहां से कोविड-19 मरीज का आना जाना हुआ हो. यदि किसी के घर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव कोई मरीज पाया जाता है, तो उस घर को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जाता है. इसके साथ ही सार्वजनिक उपयोग की जगहों को भी नगर निगम सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज कर रहा है.
वहीं जिन लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस की वजह से हो रही है, उनके शरीर को शमशान घाट तक पहुंचाने और इसके बीच में जहां-जहां से सेवर बॉडी गुजरी है, उस पूरी जगह को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जाता है. ये एक महत्वपूर्ण रसायन है और इसकी आपूर्ति बहुत जरूरी है. जबलपुर में इस समय लगभग 700 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट नगर निगम के पास में है, नगर निगम का कहना है कि उन्हें रोज लगभग 50 से 60 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट की जरूरत पड़ रही है.