मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Mobile Blast बम की तरह हाथ में फटा मोबाइल फोन, देखें CCTV वीडियो - बम की तरह हाथ में फटा मोबाइल

जबलपुर से युवक के हाथ में मोबाइल फटने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि, इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. जैसे ही मोबाइल फोन फटा युवक ने फोन फेंक दिया, फिलहाल अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. Jabalpur Mobile Blast, Mobile Blast in jabalpur mobile shop

Mobile Blast in jabalpur mobile shop
बम की तरह हाथ में फटा मोबाइल फोन

By

Published : Aug 27, 2022, 7:06 AM IST

जबलपुर। मोबाइल की बैटरी कितनी खतरनाक होती है, इसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं लेकिन फिर भी लोग इसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. ऐसी ही घटना जबलपुर में भी सामने आई, जहां एक मोबाइल शॉप में मोबाइल ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. मोबाइल ब्लास्ट होते ही बम जैसे धमाका हुआ और उससे आग का गुबार उठा, जिससे वहां मौजूद अन्य ग्राहक और दुकानदार भाग खड़े हुए. फिलहाल इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. (Jabalpur Mobile Blast)

बम की तरह हाथ में फटा मोबाइल फोन

ऐसे हुआ मोबाइल ब्लास्ट:यह घटना जबलपुर के जयंती कॉम्प्लेक्स स्थित अंजू मोबाइल शॉप की है. जानकारी के मुताबिक एक ग्राहक मोबाइल शॉप में अपना मोबाइल सुधरवाने पहुंचा था, जहां दुकानदार ने उसकी बैटरी में खराबी बताई. इसके बाद युवक अपने मोबाइल की बैटरी चैक कर रहा था, इस दौरान युवक ने एक ब्लेड मोबाइल की बैटरी में लगाकर काटने की कोशिश की और इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया. राहत की बात है कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आईं हैं, फिलहाल यह घटना एक दिन पहले की बताई जा रही है.(Mobile Blast in jabalpur mobile shop)

LIVE VIDEO में देखें युवक के हाथ में लेते ही कैसे ब्लास्ट हो गया मोबाइल फोन

ना करें बैटरी से छेड़छाड़:मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि यह हादसा उसकी आंखों के सामने ही हुआ था, ब्लास्ट होते ही सभी घबरा गए. मोबाइल का मालिक अपना मोबाइल लेकर तत्काल वहां से चला गया. बहरहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोगों को मोबाइल की बैटरी से छेड़छाड़ ना करने की सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details