जबलपुर।मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है. कमलनाथ को उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की ओर से स्टार-प्रचारक बनाये जाने पर तुलसी सिलावट ने कटाक्ष किया है. सिलावट ने कहा कि जो खुद अपनी बनी बनाई सरकार नहीं बचा पाये, वह उत्तर प्रदेश में क्या सरकार बनवाएंगे. सिलावट ने अमरकंटक जाने के दौरान जबलपुर में यह बात मीडिया से अनौपचारिक रूप से की है.
यूपी में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस
तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इसलिये वह दूसरे प्रदेश से नेताओं को चुनाव प्रचार के लिये बुलाकर किसी तरह से अपनी नाक बचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि 2020 की शुरुआत तक कमलनाथ के हाथों में ही प्रदेश सरकार की बागडोर थी, लेकिन वह उसे ही ठीक से नहीं चला पाये. इसलिये जब वह हाथ आई सत्ता को सुरिक्षत नहीं रख पाये तो यूपी में क्या कर पायेंगे हैं, यह सभी को पता है.