मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Mayor Oath Ceremony: महापौर जगत बहादुर अन्नू समेत 26 पार्षदों ने ली शपथ, कमलनाथ भी रहे मौजूद

जबलपुर में महापौर और कांग्रेस-पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित किया गया, जहां महापौर जगत बहादुर अन्नू समेत कांग्रेस के 26 पार्षदों ने अपने पद के लिए शपथ ली. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, अब प्रदेश में 14 महीने बाद एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. अब तक जो काम रुके हुए हैं उन्हें रफ्तार दी जाएगी. (Jabalpur Mayor Oath Ceremony) (Mayor Jagat Bahadur Annu took Oath)

Mayor Jagat Bahadur Annu took Oath
मेयर जगत बहादुर अन्नू ने ली शपथ

By

Published : Aug 7, 2022, 5:00 PM IST

जबलपुर।नगर निगम की सत्ता संभालने वाले महापौर जगत बहादुर अन्नू ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. जबलपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किए गए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने नवनिर्वाचित महापौर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही कांग्रेस के 26 पार्षदों ने भी अपने पद के लिए शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में खास बात ये रही कि एआईएमआईएम और निर्दलीय पार्षदों ने भी इस दौरान शपथ ग्रहण की. (Jabalpur Mayor Oath Ceremony)

मेयर जगत बहादुर अन्नू ने ली शपथ

नर्मदा के शुद्धिकरण के लिए काम शुरू:कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए कांग्रेस ने मंच पर तमाम साधु-संतों को भी आमंत्रित किया था. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के सभी विधायक भी मौजूद रहे. इस मौके पर नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर अनु ने कहा कि, अब शहर में बदलाव नजर आएगा. हालांकि, इस दौरान बीजेपी के पार्षदों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल ना होने पर महापौर ने कहा यह एक गलत परंपरा शुरू हुई है, लेकिन फिर भी हम कोशिश करेंगे कि विपक्ष के साथ मिलकर शहर के विकास में चार चांद लगाएं. उन्होंने कहा अब नर्मदा के शुद्धिकरण के लिए एक बड़ी योजना शुरू की जाएगी. (Mayor Jagat Bahadur Annu took Oath)

Bhopal Mayor Oath Ceremony: महापौर मालती राय समेत 85 पार्षदों ने ली शपथ, सीएम शिवराज ने 6 नए फ्लाईओवर बनाने का किया ऐलान

कमलनाथ ने नव-निर्वाचित पार्षदों को दी बधाई:नव-निर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के शपथ ग्रहण समारोह में कमलनाथ ने जबलपुर वासियों के प्रति इस बात के लिए आभार जताया कि उन्होंने अन्नू को महापौर चुना. साथ ही उन्होंने नव-निर्वाचित पार्षदों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि अन्नू को जबलपुर के विकास के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी, उसके लिए कांग्रेस के विधायक और संगठन हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और अब प्रदेश में भी 14 महीने बाद एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. अब तक जो काम रुके हुए हैं उन्हें रफ्तार दी जाएगी. (Mayor Jagat Bahadur Annu took Oath)

ABOUT THE AUTHOR

...view details