जबलपुर।नगर निगम की सत्ता संभालने वाले महापौर जगत बहादुर अन्नू ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. जबलपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किए गए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने नवनिर्वाचित महापौर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही कांग्रेस के 26 पार्षदों ने भी अपने पद के लिए शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में खास बात ये रही कि एआईएमआईएम और निर्दलीय पार्षदों ने भी इस दौरान शपथ ग्रहण की. (Jabalpur Mayor Oath Ceremony)
नर्मदा के शुद्धिकरण के लिए काम शुरू:कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए कांग्रेस ने मंच पर तमाम साधु-संतों को भी आमंत्रित किया था. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के सभी विधायक भी मौजूद रहे. इस मौके पर नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर अनु ने कहा कि, अब शहर में बदलाव नजर आएगा. हालांकि, इस दौरान बीजेपी के पार्षदों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल ना होने पर महापौर ने कहा यह एक गलत परंपरा शुरू हुई है, लेकिन फिर भी हम कोशिश करेंगे कि विपक्ष के साथ मिलकर शहर के विकास में चार चांद लगाएं. उन्होंने कहा अब नर्मदा के शुद्धिकरण के लिए एक बड़ी योजना शुरू की जाएगी. (Mayor Jagat Bahadur Annu took Oath)