जबलपुर।बच्चों की देखरेख करने वाली आया को पहले के समय में मां का दर्जा दिया जाता था, लेकिन जबलपुर से सामने आए एक मामले में आया ने 2 साल के मासूम के साथ आया ने हैवानों जैसा सलूक किया है. जबलपुर में दो साल के मासूम की देखरेख के लिए उसने माता-पिता ने एक आया रखी थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे ने इस आया कि घिनौनी करतूत का खुलासा कर दिया. अपने मासूम बच्चे के साथ आया की क्रूरता को देख बच्चे के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. बच्चे के परिजनों ने आया के खिलाफ माढ़ोताल थाने में आया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.(maid harassed child in Jabalpur)
पार की क्रूरता की सभी हदें: मामला जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्टार सिटी का है. यहां रहने वाले मुकेश विश्वकर्मा बिजली विभाग में इंजीनियर हैं. उन्होंने करीब दो महीने पहले अपने बच्चे की देखभाल के लिए रजनी चौधरी नाम की एक आया को रखा था. मुकेश विश्वकर्मा की पत्नी भी जिला न्यायालय में पदस्थ है, इसलिए वे अपनी जॉब की व्यस्ताओँ की वजह से अपने बच्चे की देखभाल नहीं कर पा रहे थे. इसलिए उन्होंने रजनी को आया रखा था और उसी के भरोसे 2 साल के बेटे मानविक को छोड़कर नौकरी पर चले जाते थे, लेकिन आया अकेले में बच्चे के साथ क्रूरता की सभी हदें पार कर देती थी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आया मासूम को कभी बेरहमी से थप्पड़ मारती तो कभी बाल को पकड़कर उसे घसीट देती थी, तो कभी बाथरूम में बंद कर देती थी.
बच्चे की आंत में इंफेक्शन: आया कीहैवानियत के इस दिल दहला देने वाला वीडियो में देखा जा सकता है कि भूख से बिलखते मासूम को आया पहले चांटे मारती है फिर पीठ और पेट में दनादन घूंसे बरसा रही है. महिला की हैवानियत यहीं खत्म नहीं होती. आया कभी रोते हुए बच्चे के बाल खींचती है, तो कभी पलंग पर बैठे मासूम का गर्दन पकड़कर उसे बिस्तर पर पटक देती है. इसकी वजह से बच्चे की तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती चली गई. (Jabalpur Maid harrased two year old child)