जबलपुर।शहर के नामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पर जबलपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. रांझी तहसील के अंतर्गत ग्राम गुरैय्याघाट में करीब 10 हजार 500 वर्ग फीट राजकीय भूमि को हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. अब्दुल रज्जाक ने जबलपुर के विभिन्न इलाकों में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, इसकी वजह से शुक्रवार को जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर अवैध डेयरी पर बुल्डोजर चलाया दिया. (Jabalpur Mafia illegal Property)
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने शासकीय जमीन पर किया था कब्जा:अपर कलेक्टर ओम नमः शिवाय अर्जरिया ने बताया कि माफिया अब्दुल रज्जाक ने इस भूमि पर टीन शेड डालकर डेयरी बना ली थी. अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की कीमत करीब दो करोड़ 30 लाख रुपये है. यह पूरी कार्रवाई कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अपर कलेक्टर ओम नमः शिवाय अर्जरिया के नेतृत्व में की गई. (History Sheeter Abdul Razzaq)