मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जो कुछ करना है UP सरकार को करना है, लखीमपुर खीरी केस में बोले प्रह्लाद पटेल, उपचुनाव में किया जीत का दावा - जबलपुर में प्रहलाद पटेल

लखीमपुर खीरी केस में जो कुछ करना है यूपी सरकार को करना है.ये कहा है केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने. साथ ही उन्होंने एमपी में उपचुनाव में जीत का दावा भी किया.

prahlad patel
लखीमपुर खीरी पर बोले प्रह्लाद पटेल

By

Published : Oct 6, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 9:12 PM IST

जबलपुर। उत्तरप्रदेश में चुनाव से ठीक पहले लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri case) में किसानों की मौत को लेकर पूरे देश मे राजनीति गरमा गई है. विपक्ष जहां केंद्र और प्रदेश सरकार पर लगातर हमला कर रहा है तो भाजपा इस मामले को जल्द से जल्द ठंडा करने की कोशिश कर रही है. जबलपुर आए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel)ने इस पर चुप्पी साध ली.


जो करना है उत्तरप्रदेश सरकार को करना है

जबलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि लखीमपुर हादसे (lakhimpur kheri case) में जो भी फैसला करना है वो उत्तरप्रदेश सरकार को ही करना है. उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर राजनिति करने से बचना चाहिए. योगी सरकार जो भी इस मामले में फैसला लेगी वह सही ही होगा.

'लखीमपुर खीरी केस में जो करना है उत्तरप्रदेश सरकार को करना है'

गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ में CM के पहुंचने से पहले हंगामा, सिंघु बॉर्डर से आए किसानों ने किया शिवराज का विरोध

उपचुनाव में जीत का दावा

मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel ने कहा, कि चाहे आम चुनाव हों या फिर उपचुनाव, भारतीय जनता पार्टी किसी भी चुनाव को कम नहीं आंकती. अभी भाजपा के पास एक सीट थी, अब तीनों ही सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.

PM Modi हैं Man Of Ideas, स्वामित्व योजना पर बोले Shivraj Singh, ये गांवों की तकदीर और तस्वीर बदल देगी

Last Updated : Oct 6, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details