जबलपुर। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग जो कि 15 साल पुराने भारी वाहन और माल वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए नवीनीकरण के रूप में निर्धारित विलंब शुल्क 50 रु प्रतिदिन वसूल कर रहा था. उस पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस विरेंद्र सिंह व जस्टिस प्रकाश चंद गुप्ता की डिवीजन बेंच ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए नियमों में बदलाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की.
केंद्रीय परिवहन सचिव सहित अन्य को नोटिस: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में सुनवाई करते हुए केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव, मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के सचिव, परिवहन आयुक्त ग्वालियर, उप क्षेत्रीय परिवहन आयुक्त जबलपुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जबलपुर एवं एआरटीओ कटनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अब इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 21 जून को होगी.