मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर: अघोषित बिजली कटौती को लेकर ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट, ग्रामीण बोले गांव में रहने का झेल रहे दंश - ग्रामीण बोले गांव में रहने का झेल रहे दंश

बढ़ती गर्मी के बीच कोयला संकट ने नई समस्या पैदा कर दी है. जिस कारण अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट में लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा पॉवर कट किया जा रहा है. साथ ही विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का लापरवाह रवैया है.

power cut villagers said facing bruntliving
ग्रामीण बोले गांव में रहने का झेल रहे दंश

By

Published : May 4, 2022, 11:35 AM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है, जिसके चलते लोग बेहद परेशान हैं. वहीं अघोषित बिजली कटौती को लेकर ETV भारत की टीम आज देर रात ग्रामीण अंचलों में पहुंची, जहां अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रवासी परेशान नजर आए. तस्वीर जो सामने आईं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग आखिर कितने परेशान हैं. आप भी देखिए ईटीवी भारत की यह ग्राउंड रिपोर्ट.

बिजली कटौती पर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

ग्रामीण क्षेत्रों में भारी कटौती: प्रदेश में कोयला संकट के बीच अघोषित बिजली कटौती की शिकायतें बढ़ रही हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में आए दिन बिजली गुल होने की समस्या सामने आ रही है. भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौनी लोगों को खासा परेशान कर रही है. विद्युत कंपनी में शिकायत करो, तो हर बार तकनीकी खराबी का हवाला दे दिया जाता है. ETV भारत से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि शहरी इलाकों में तो हालात बेहतर हैं. मगर गांवों में इन दिनों लोगों को बार-बार बत्ती गुल होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

एमपी में बिजली बिल की गड़बड़ियों को निपटाने के लिए बनेंगी समितियां, हर महीने के दूसरे मंगलवार को होगी बैठक

बीते कुछ दिनों से बढ़ी समस्या: ग्रामीणों ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं दिनभर तो कहीं एक से दो घंटे बिजली की बार-बार आवाजाही की शिकायतें हैं. इससे भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में बिजली गुल होने की अधिक समस्या नहीं है. मगर गांवों में बीते कुछ दिनों से समस्या बढ़ गई है, लोगों का कहना है कि विद्युत वितरण कंपनी गुपचुप तरीके से अघोषित कटौती कर रही है. शिकायत करो तो कंपनी के अफसर-कर्मचारी तकनीकी खराबी आने की बात कह देते हैं। हालांकि हर दिन तकनीकी खामी आना कैसे संभव है, वह भी तब जबकि संधारण के नाम पर कई मर्तबा घंटों बिजली गुल कर दी जाती है.

दिनभर में घंटों हो रही बिजली कटौती: ETV भारत से बातचीत के दौरान चरगवां के ग्रामीण और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजा जैन ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में कभी-भी बिजली गुल हो जाती है और दिनभर यह सिलसिला जारी रहता है. भीषण गर्मी में यह स्थिति बेहद परेशान करने वाली है. कई मर्तबा कभी एक तो कभी 24 घंटे तक बिजली नहीं आती और बिजली विभाग के कर्मचारी शराब में मस्त रहकर दारू पार्टी करते रहते हैं. जब क्षेत्र में यह हाल हैं, तो समझा जा सकता है कि आदिवासी गांवों में क्या स्थिति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details