मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur EOW Raid: कुबेर निकला समिति सहायक प्रबंधक, आय से 248 फीसदी ज्यादा मिली संपत्ति

By

Published : Aug 8, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:43 AM IST

जबलपुर आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW ने एक बार फिर छापेमार कार्रवाई करते हुए सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक पन्ना लाल उईके के सभी ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान आरोपी के पास से आय से 248 फीसदी ज्यादा संपत्ति बरामद और दस्तावेज बरामद किए गए हैं.(Jabalpur EOW Raid)

Jabalpur EOW Raid
कुबेर निकला समिति सहायक प्रबंधक

जबलपुर। शहर में लगातार हो रही EOW आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है, काली कमाई से अर्जित की धनकुबेरों के यहां यह बीते सप्ताह के बाद तीसरी बड़ी कार्यवाही है. इसी के चलते आज सोमवार सुबह-सुबह कुंडम में सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक पन्ना लाल उईके के घर में रेड करते हुए आय से अधिक संपत्ति जब्त की गई है.(Jabalpur EOW Raid)

आय से 248 फीसदी ज्यादा संपत्ति का मामला:आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच निरीक्षक मोमेन्द्र मर्सकोले से कराई गई थी. जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आरोपी पन्ना लाल उईके, सहायक प्रबंधक, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलई द्वारा काली कमाई आय से लगभग 248 फीसदी अधिक व्यय एवं संपत्ति अर्जित की गई थी.

इन धाराओं में मामला दर्ज:प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी पन्नालाल उइके के खिलाफ के धारा 43 (घ)बी, 43(2) भ्रष्टाचार अधिनियम 4988 संशोधित अधिनियम, 2048 का मामला दर्ज कर जांच में लिया है. वहीं पूरे मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक ए व्ही सिंह द्वारा की जा रही है. मामले की जांच में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आज 8 अगस्त को आरोपी के तहसील कुंडम स्थित निवास ग्राम जमगांव एवं कार्यालय आदिम जाति, सेवा सहकारी समिति, इमलई में सर्च कार्यवाही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Eow In Action Mode: एमपी में 1 हफ्ते में सामने आए काली कमाई के कई 'कुबेर', 200 गुना से ज्यादा निकली संपत्ति

अभी तक कि जांच सहायक प्रबंधक के यहां ये मिला :
-ग्राम जमगांव में 2 मकान एरिया लगभग 4000 वर्गफुट.
-ग्राम इमलई में 9 एकड़ कृषि भूमि.
-ग्राम जमगांव में 12 एकड़ कृषि भूमि.
-ग्राम डोली में 5 एकड़ कृषि भूमि.
-ग्राम जमगांव में 11 एकड़ कृषि भूमि.
-04 ट्रैक्टर.
-04 श्रेसर 35 एच.पी.
- 05 मोटर साइकिल.

Last Updated : Aug 8, 2022, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details