जबलपुर। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ EOW की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी सिलसिले में जबलपुर में आज गुरुवार को EOW की टीम ने द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के आवास और दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई बिशप द्वारा पद पर रहते हुए छात्रों की फीस की राशि का गबन करने के मामले में की गई है. जांच के दौरान करोड़ों की हेराफेरी के दस्तावेज मिले हैं. बिशप के घर से लाखों रुपए की नकदी मिली है. EOW ने विदेशी मुद्रा भी बरामद की है. SBI की टीम नोटों की गणना कर रही है. इस कार्रवाई के बाद पूरे बोर्ड में हड़कम्प मच गया है.
चेयरमैन बनकर किया पद का दुरूपयोग: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) को बिशप पीसी सिंह के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी. आरोप थे कि बिशप पीसी सिंह ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम परिवर्तन कर तथा उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरूपयोग किया. सोसायटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में किया. इन आरोपों की जांच उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह से कराई गई. जिसके बाद टीम ने जबलपुर के नेपियर टाउन स्थित आवास और कार्यालय पर छापा मारा.