जबलपुर।गढ़ा में रहने वाली 82 साल की बुजुर्ग महिला फर्राटेदार साइकिल चलाती है. शांति बाई आज अन्य महिलाओं के लिए प्ररेणा बनी हुई है. आज भी स्वयं काम कर अपना पालन-पोषण कर रही हैं. रोजाना सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घर-घर जाकर काम करती हैं. इस दौरान वह रोजाना 50-60 किलोमीटर साइकिल चलाती है. (jabalpur elder lady shanti bai)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भेजा आमंत्रण
सोशल मीडिया में शांति बाई की फोटो जमकर वायरल हो रही है. साइकिल में सवार वायरल फोटो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंची. उन्होंने शांति बाई को तलाश करने के लिए आईटी सेल को तैनात कर दिया. जिन्हें अब दिल्ली बुलाया गया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन अरविंद केजरीवाल उन्हें सम्मानित करेंगे.
बुजुर्ग महिला ने जताया हर्ष
बुजुर्ग महिला शांति बाई ने दिल्ली में होने वाले सम्मान को लेकर कहा कि अरविंद केजरीवाल का बुलावा मेरे लिए गर्व की बात है. आज तक किसी अधिकारी व सरकार ने मुझे नहीं बुलाया. मुख्यमंत्री केजरीवाल में मुझे आमंत्रण भेजकर मेरा ही नहीं, देश की सभी महिलाओं का सम्मान किया है.
Women's Day Special: WCC पहुंची शहडोल की गली क्रिकेट गर्ल, पूजा ने लाखों दिलों मे जलाई सफलता की अलख
जानें क्या है साइकिल चलाने के फायदे
भले ही 82 साल की शांति बाई मजबूरी में रोजाना 20-22 किलोमीटर रोजाना साइकिल चला रही हैं, पर उनका इस उम्र में भी साइकिल चलाना यह बताता है कि जीवन के लिए साइकिलिंग करना कितना फायदेमंद होता है. साइकिलिंग से न सिर्फ व्यक्ति स्वस्थ रहता है, बल्कि सेहत भी बनी रहती है. साइकिलिंग से ताकत, समन्वय और संतुलन में सुधार होता है. रोजाना साइकिल चलाने से मानसिक स्वास्थ्य रोग जैसे अवसाद, तनाव और चिंता को कम किया जा सकता. साथ ही बढ़ते वजन को भी कंट्रोल किया जा सकता है.