मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Dhankuber ARTO संतोष पाल को पद से हटाया, संभागयुक्त कार्यालय में अटैच

पांच दिन पहले EOW द्वारा धनकुबेर ARTO संतोष पाल पर छापामार कार्रवाई में आय से 650 गुना अधिक संपत्ति में पाई गई थी. बुधवार को ARTO संतोष पाल को पद से हटा दिया गया. ARTO को संभागीय परिवहन कार्यालय में अटैच किया गया है. उनके स्थान पर जितेंद्र शर्मा को जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. संतोष पाल के खिलाफ अभी भी जांच जारी है. रोजाना उनकी संपत्तियों के संबंध में जानकारियां ईओडब्ल्यू के पास पहुंच रही हैं. ARTO Santosh Pal removed post, DhanKuber ARTO Jabalpur, luxury lifestyle of ARTO, Worth Crores Rupees Assets, ARTO Attached divisional office

By

Published : Aug 24, 2022, 4:35 PM IST

ARTO Santosh Pal removed post
ARTO संतोष पाल को पद से हटाया

जबलपुर।ईओडब्ल्यू की टीम ने जबलपुर के प्रभारी एआरटीओ संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित आलीशान बंगले में छापा मारा था. संतोष पाल और उनकी पत्नी रेखा पाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. छापे में ईओडब्लू को अकूत संपत्ति मिली थी. छापे के दौरान एआरटीओ संतोष पाल का साम्राज्य देखने के बाद हर किसी के होश फाख्ता हो गए. आलीशान 10000 स्क्वायर फीट में बने बंगले में तमाम अत्याधुनिक संसाधनों का समावेश पाया गया. इसमें एक मिनी थिएटर, 5000 वर्ग फीट में गार्डन और स्विमिंग पूल, ड्राइंग रूम से लेकर बाथरूम तक आलीशान संसाधन हैं. इसके अलावा लाखों रुपए के जेवरात भी घर से मिले.

ARTO संतोष पाल को पद से हटाया

सवाल उठे -कार्रवाई में इतनी देरी क्यों :एआरटीओ संतोष पाल का यह भ्रष्ट साम्राज्य चंद दिनों में नहीं बना, बल्कि लंबे समय से वह सबकी नजरों में था. आलीशान लाइफस्टाइल का शौकीन प्रभारी आरटीओ संतोष पाल अमूमन विवादों में भी रहा. इसके बावजूद आखिर इतनी देर बाद क्यों कार्रवाई की जद में फंसा. इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, जबलपुर स्थित ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त के विशेष न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी की अदालत में एक परिवाद दायर किया गया. इस परिवाद द्वारा प्रभारी आरटीओ संतोष पाल द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत करते हुए बताया गया कि फिलहाल कोई भी विभाग शिकायत देने के बावजूद प्रभारी आरटीओ पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ARTO संतोष पाल को पद से हटाया

DhanKuber ARTO काली कमाई से ऐसे खड़ा किया भ्रष्टाचार का महल, क्या खुलेगा पूरा चिट्ठा या दफन ही रह जाएंगे कई राज

20 करोड़ की संपत्ति की शिकायत :परिवाद दायर करते हुए याचिकाकर्ता राजा कुकरेजा ने आरटीओ संतोष पाल की 20 करोड़ की संपत्ति होने की शिकायत की और जरूरी दस्तावेज पेश किए थे. इस परिवाद को अदालत ने स्वीकार भी किया और ईओडब्ल्यू को निर्देश दिए. आदेश था कि 11 अगस्त 2022 तक अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाए. करीब एक माह का समय देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की और 13 अगस्त को अदालत से जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय ईओडब्ल्यू द्वारा मांग लिया गया. संभवतः यही समय था जब पूरा मामला भ्रष्ट आरटीओ के कानों तक पहुंचा और छापे के पहले तक उसने कई सामान और जरूरी दस्तावेजों को खुर्दबुर्द कर डाला. ARTO Santosh Pal removed from post, DhanKuber ARTO Jabalpur, luxury lifestyle of ARTO, Worth Crores Rupees Assets, ARTO Attached divisional office

ABOUT THE AUTHOR

...view details