जबलपुर।ईओडब्ल्यू की टीम ने जबलपुर के प्रभारी एआरटीओ संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित आलीशान बंगले में छापा मारा था. संतोष पाल और उनकी पत्नी रेखा पाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. छापे में ईओडब्लू को अकूत संपत्ति मिली थी. छापे के दौरान एआरटीओ संतोष पाल का साम्राज्य देखने के बाद हर किसी के होश फाख्ता हो गए. आलीशान 10000 स्क्वायर फीट में बने बंगले में तमाम अत्याधुनिक संसाधनों का समावेश पाया गया. इसमें एक मिनी थिएटर, 5000 वर्ग फीट में गार्डन और स्विमिंग पूल, ड्राइंग रूम से लेकर बाथरूम तक आलीशान संसाधन हैं. इसके अलावा लाखों रुपए के जेवरात भी घर से मिले.
सवाल उठे -कार्रवाई में इतनी देरी क्यों :एआरटीओ संतोष पाल का यह भ्रष्ट साम्राज्य चंद दिनों में नहीं बना, बल्कि लंबे समय से वह सबकी नजरों में था. आलीशान लाइफस्टाइल का शौकीन प्रभारी आरटीओ संतोष पाल अमूमन विवादों में भी रहा. इसके बावजूद आखिर इतनी देर बाद क्यों कार्रवाई की जद में फंसा. इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, जबलपुर स्थित ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त के विशेष न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी की अदालत में एक परिवाद दायर किया गया. इस परिवाद द्वारा प्रभारी आरटीओ संतोष पाल द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत करते हुए बताया गया कि फिलहाल कोई भी विभाग शिकायत देने के बावजूद प्रभारी आरटीओ पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.