जबलपुर।हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे सरफराज की गिरफ्तारी के बाद दोनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया था. इस दौरान रज्जाक के गुर्गों ने जिला कोर्ट में जमकर हंगामा किया. पुलिस और वकीलों से झड़प भी हो गई थी. वहीं मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि दुबई से हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज ने व्हॉट्स ऐप कॉल किया था. जिसमें उसने अपने गुर्गों को कोर्ट परिसर में घुसकर अब्दुल रज्जाक और सरफराज को छुड़ाने की बात कही थी. इसी निर्देश का पालन करते हुए गुर्गे कोर्ट में घुसे थे. मामले में पुलिस ने कई गुर्गों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है.
दुबई से सरताज ने गुर्गों को दिया था निर्देश
हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज ने दुबई से व्हॉट्स ऐप कॉल कर अपने गुर्गों को निर्देश दिए थे. जिसमें उसने कहा था कि कोर्ट परिसर से अब्दुल रज्जाक और सरफराज को छुड़ाकर ले जाएं. जिसके बाद गुर्गे कोर्ट परिसर में घुसे और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस और वकीलों से झड़प भी हो गई थी. गुर्गों ने इस दौरान एसआई को धमकाया भी था. जिसके बाद रज्जाक के गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ओमती थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में 25 से 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. ओमती थाना पुलिस के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे सरफराज को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया जाना था. तभी गेट नंबर-3 से रज्जाक के गुर्गों ने कोर्ट परिसर में घुसने का प्रयास किया. पुलिस बल ने उन्हें जब रोकने की कोशिश की तो सभी गेट में धक्का देकर परिसर के अंदर घुस गए.
हिस्ट्रीशीटर बदमाश रज्जाक की गिरफ्तारी पर DGP ने थपथपाई पुलिस की पीठ