जबलपुर।जबलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आरोपी ने बलात्कार (rape victim raped again) पीड़िता के साथ दोबारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी को बलात्कार के आरोप में सजा सुनाई गई थी. जमानत मिलने के बाद उसने पीड़िता को दोबारा अपनी हवस का शिकार बनाया. युवती की दस दिन बाद शादी तय थी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया है.
घर में जबरन घुसा आरोपी
बरेला थाना के प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि टिकरिया निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि वह शनिवार की सुबह घर में अकेले थी उसके परिजन खेत पर गये थे. तभी आरोपी विनीत भावेदी जबरदस्ती घर में घुस गया. अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ बलात्कार किया. युवती ने बताया कि 8 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी.