जबलपुर(Jabalpur)।शहर के अधारताल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला को उसके पति ने हथौड़े (Hammer) से मार-मारकर मौत (Murder) के घाट उतार दिया. 52 वर्षीय आरोपी पति राजेश शर्मा ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि चरित्र शंका के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. आरोपी को काफी समय से अपनी पत्नी पर किसी और से अवैध संबंध (Illicit Relation) होने का शक था. रविवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार (Accused Abscond) हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
चरित्र संदेह के चलते की हत्या
बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय राजेश शर्मा एक निजी अस्पताल में केंटीन चलाता था. उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है. जिसके चलते आए दिन दोनों के बीच घर में विवाद होता रहता था. जिस व्यक्ति से महिला के अवैध संबंध होने का आरोपी को शक था उससे भी कई बार वह विवाद कर चुका था. इसी वजह से उसने अपना मकान भी बदल दिया था, और अधारताल में पत्नी के साथ किराए से रहने लगा था.
पत्नी के सिर पर मार दिया हथौड़ा-मौके पर मौत