जबलपर। शहर से दो क्राइम की घटनाएं सामने आईं हैं, जहां ट्रेन में 30 लाख रुपये से भरा बैग गायब होने से हडकंप मच गया. वहीं दूसरी ओर पटाखा करोबारियों पर छापेमार कार्रवाई की गईं जिनसे 75 लाख रुपये की वसूली भी स्टेट जीएसची विभाग ने की है. (30 lakh cash disappeared from mumbai howrah mail)(Jabalpur Crime News)
ट्रेन से गायब हुआ 30 लाख से भरा बैग:घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब जबलपुर की एक 19 वर्षीय लड़की, हावड़ा मुम्बई मेल ट्रेन के एस-4 कोच में रात्रि लगभग 8 बजकर 12 मिनट पर जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-2 से सवार होकर हवाला का 30 लाख रुपये बैग में रखकर मुम्बई जा रही थी.तभी जब ट्रेन इटारसी व हरदा स्टेशन के मध्य पहुंची तो लड़की का ध्यान रखे हुए बैग पर गया, जो कि मौके पर नहीं मिला. लड़की ने इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति जिसका पैसा था, उसे बताने के साथ ही हरदा जीआरपी को दी. इसके बाद मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हरदा जीआरपी ने जबलपुर जीआरपी की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए लोगों ने पुलिस से कहा कि, इस काण्ड में हम 4 लोग शामिल थे, बैग की चोरी करने के बाद हमने बैग को हरदा स्टेशन के आउटर पर झाड़ियों में छुपा दिया था. फिलहाल बैग बताए गए स्थान पर नहीं मिला. पुलिस बैग ढूंढने की कोशिश कर रही है.