मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सहकारिता विभाग में करोड़ों की हेराफेरी, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश - जबलपुर सहकारिता विभाग में घोटाला

सहकारिता विभाग में पिछले 6 से सात सालों के दौरान लाखों-करोड़ों रुपए की हेराफेरी हुई है. इसका खुलासा सहकारिता विभाग की फाइलों से हुआ है. कलेक्टर भरत यादव ने घोटाले से संबंधित सभी लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों की बैठक लेते जबलपुर कलेक्टर भरत यादव

By

Published : Jul 17, 2019, 5:56 PM IST

जबलपुर।कलेक्टर भरत यादव ने सहकारिता विभाग के मामलों की तफ्तीश करने के लिए सहकारी बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि सहकारिता विभाग जबलपुर में बीते 7 सालों में करोड़ों रुपए की हेराफेरी हुई है. जिसका खुलासा सहकारिता विभाग की फाइलों से हुआ है.

जबलपुर सहकारिता विभाग में करोड़ों रुपए का घोटाला

कलेक्टर ने बताया कि सहकारिता विभाग की बैठक पिछले दो सालों से नहीं हुई थी. विभागीय बैठक में कई जानकारियां सामने आई है. सहकारिता की आड़ में बैंक मैनेजर, लेखापाल और समिति प्रबंधकों ने लाखों-करोड़ों का घोटाला किया है. बैठक के दौरान कलेक्टर ने एसपी अमित सिंह को भ्रष्ट स्टाफ के खिलाफ दो से तीन दिनों में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, जबकि विभागीय जांच से संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई रिपोर्ट 15 दिन में पेश करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए है.

कलेक्टर ने माना कि सहकारिता विभाग में गबन करने वालों के खिलाफ जो अधिकारी विभागीय जांच कर रहे थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है क्योंकि जांच 45 दिन में होनी चाहिए थी, जो पिछले तीन-चार साल से चल रही है. गबन के मामले में कलेक्टर ने 10 समितियों सहित बैंक की 4 शाखाओं में पदस्थ रहे 35 से 40 अधिकारी कर्मचारियों खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिये हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details