मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur: लोकायुक्त के चंगुल में फंसे बाबू को कलेक्टर ने किया निलंबित, बोले- ऐसा कृत्य नहीं किया जाएगा बर्दाश्त - Babu arrested taking bribe of five thousand

MP के जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने पीड़ित की शिकायत पर एक भ्रष्ट बाबू को रंगे हाथ पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बाबू इंद्रजीत सिंह द्वारा मुआवजे की राशि दिलाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी. मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने विभागीय जांच के आदेश देते हुए बाबू को मुख्यालय में अटैच किया गया है. (Jabalpur Lokayukt Action) (Lokayukta team arrested Corrupt Babu ) (Collector Ilayaraja T attached Babu to headquarter)

Action of Lokayukta in Jabalpur
जबलपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई

By

Published : Oct 6, 2022, 5:29 PM IST

जबलपुर। तहसील कार्यलय में पदस्थ एसडीएम पीके सेन गुप्ता के बाबू इंद्रजीत सिंह भूरिया को आज दोपहर लोकायुक्त टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. छापामार कार्रवाई के कुछ ही घंटे बाद जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने उक्त बाबू सहायक ग्रेड 2 पद पर पदस्थ इंद्रजीत सिंह धूरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, मुख्यालय में अटैच किया गया है.

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बाबू को मुख्यालय अटैच किया

मुआवजे की राशि दिलाने के नाम पर रिश्वत: कलेक्टर के इस कदम से साफ संदेश है कि, सभी अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के ऐसे कृत्य बर्दास्त नहीं किए जाएंगे. दरअसल विकास दुबे की ओर से लोकायुक्त को शिकायत की गई कि, तिलवारा रोड स्थित उसकी जमीन को एनएचएआई ने अधिकृत कर लिया था. साल 2017 में हुई इस कार्रवाई के बाद मुआवजे के लिए लगातार सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहा है. तहसील कार्यालय में पदस्थ इंद्रजीत सिंह ने मुआवजे की राशि दिलाने की एवज में उससे 5 हजार की रिश्वत मांगी.

Seoni: 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया जनपद पंचायत का अधिकारी, वेतन वृद्धि लगाने के एवज में सचिव से मांगी थी रिश्वत

कलेक्टर ने भ्रष्ट बाबू पर की कार्रवाई: पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने पुष्टि की और फिर ट्रैपिंग के लिए जाल बिछाया. इसके बाद आज जब आवेदक विकास दुबे 5000 की रिश्वत लेकर बाबू इंद्रजीत सिंह के पास पहुंचा और जैसे ही इंद्रजीत सिंह धूरिया ने रिश्वत की रकम अपनी जेब में डाली. लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल कलेक्टर इलैया राजा टी ने सख्त कार्यवाही करते हुए विभगीय जांच भी शुरू कर दी है. (Jabalpur Lokayukt Action) (Lokayukta team arrested Corrupt Babu ) (Collector Ilayaraja T attached Babu to headquarter)

ABOUT THE AUTHOR

...view details