जबलपुर।अगर आप आम उपभोक्ता हैं और आप किसी वजह से बिजली का बिल बकाया (jabalpur collector bungalow electricity bill) है तो आपके घर की बिजली काट दी जाएगी. बड़े डिफाल्टर हुए तो आपका नाम नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाएगा, लेकिन अगर आप कोई अधिकारी हैं तो फिर कोई बात. आप धड़ल्ले से बिजली की खपत भी कर सकते हैं और आपके लिए बिल भरना भी कोई जरूरी नहीं है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जबलपुर में सामने आया है जहां कभी कलेक्टर रहे कर्मवीर शर्मा का बिल आज तक नहीं भरा गया है. आईएएस अफसर कर्मवीर शर्मा वही कलेक्टर थे जिन्होंने सीएम हेल्पलाइन में जिले की रैंकिंग गिरने पर खुद का वेतन रोक लिया था.
CM हेल्प लाइन में रैंकिंग करने पर खुद की सेलरी रोकने वाले कलेक्टर पर बिजली बिल का 67 हजार बकाया, जबलपुर छोड़ भोपाल पदस्थ हो चुके हैं कर्मवीर शर्मा - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का बिजली बिल
कलेक्टर रहे कर्मवीर शर्मा का बिल आज तक नहीं भरा गया है. आईएएस अफसर कर्मवीर शर्मा वही कलेक्टर थे जिन्होंने सीएम हेल्पलाइन में जिले की रैंकिंग गिरने पर खुद का वेतन रोक लिया था.
बकाया है 67 हजार का बिजली का बिल: जबलपुर जिले में पदस्थ रहे तत्कालीन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का बिजली का बिल आज तक नहीं भरा गया है, जबकि अधिकारी का तबादला हुए 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है. पुराने कलेक्टर चले गए नए आ गए, लेकिन 67 हजार का बिजली का बिल अब भी बकाया है, लेकिन बंगला कलेक्टर साहब का है तो ऐसे में कार्रवाई करने में बिजली महकमे के अधिकारियों का पसीना छूट रहा है. तत्कालीन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा 1 साल से ज्यादा वक्त तक जबलपुर में रहे. कलेक्टर बंगले पर बकाया बिजली बिल की खबर पहले भी आई थी. तब दिसंबर 2021 में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 41 हजार की राशि जमा कर दी थी, लेकिन उसके बावजूद उनका बकाया बिल अधिक था. हाल ही में विभाग ने ताजा आंकड़ा जारी किए हैं जिसके मुताबिक अगर 1 महीने का बिजली बिल छोड़ दिया जाए तो अब भी 67 हजार से अधिक की राशि बकाया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिल:कलेक्टर बंगले का बिजली का बिल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसमें अब नए कलेक्टर भरत यादव का नाम दर्ज है. खास बात यह है कि कलेक्टर बंगले का बिजली का बिल जिन आईएएस अधिकारी भरत यादव के नाम पर दर्ज हैं ,वे 2 साल पहले ही जिले की कमान छोड़ चुके हैं और भोपाल में पदस्थ हैं. बहरहाल इस मामले पर जब हमने बिजली महकमे के आला अधिकारियों की राय लेनी चाही तो वो कहते नजर आए कि जानकारी दे दी गई है और बिल भी जल्द ही चुका दिया जाएगा.